प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनरल रावत को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली – हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुए जनरल बिपीन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और रक्षाबलों के ११ अफसरों को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने अंतिम श्रद्धांजलि दी| देश ने अपने वीर सपूत खोए हैं, यही भावना सभी के मन में थी| दिल्ली के पालम हवाईअड्डे का यह मंजर देखकर देशवासी भी काफी दुखी हुए थे|

जनरल रावतरक्षाबलप्रमुख जनरल बिपीन रावत की मौत की वजह बने हेलीकॉप्टर हादसे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार के दिन संसद में निवेदन किया| संसद ने मौन रखकर, इस दुर्घटना का शिकार हुए सबको श्रद्धांजलि दी| इसके बाद, यह हादसा कैसें हुआ, इसका पूरा ब्यौरा अपने निवेदन में बयान किया| बुधवार दोपहर ११.४८ बजे जनरल रावत के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी| इसके बाद १२.१५ बजे इस हेलीकॉप्टर की लैण्डिंग होनी थी| लेकिन, १२.०८ बजे इस हेलीकॉप्टर का सुलूर एअर ट्राफिक कन्ट्रोल से संपर्क टूट गया, यह जानकारी राजनाथ सिंह ने साझा की|

कुछ स्थानीय लोग बड़ी आवाज़ सुनकर और उठ रहें धूए को देखकर हादसे के स्थान पर जा पहुँचे| इसके कुछ ही समय बाद राहतदल भी वहाँ पर दाखिल हुआ| लेकिन, इस दुर्घटना से, हेलीकॉप्टर में सवार १४ में से १३ की दुर्भाग्यवश मौत हुई, यह बयान राजनाथ सिंह ने संसद में किया| इस दुर्घटना की जॉंच करने के लिए ‘एअर चीफ मार्शल मनिंदरसिंह’ की अध्यक्षता में समिती का गठन किया गया है और इसकी जॉंच पहले ही शुरू हुई है| इस समिती के सदस्य बुधवार के दिन ही दुर्घटना के स्थान पर जा पहुँचे थे, यह जानकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बयान की|

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में यह जानकारी साझा करने से पहले ही इस हेलीकॉप्टर के हादसे का एक वीडियो सामने आया है| हेलीकॉप्टर की आवाज़ सुनकर कुछ स्थानीय लोगों ने, आकाश में उड़ान भर रहे इस हेलीकॉप्टर का वीडियो लिया था| लेकिन, कुछ ही क्षणों में यह हेलीकॉप्टर बादलों में गायब होता वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है| इससे मौसम में यकायक बदलाव होने से ही हेलीकॉप्टर की दुर्घटना हुई होगी, यह आशंका जताई जा रही है| इस हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स बरामद हुआ है और इससे अधिक जानकारी प्राप्त होने की संभावना है|

इसी बीच, गुरुवार सुबह जनरल बिपीन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और रक्षाबल के ११ अधिकारियों के पार्थिव शरीर वेलिंग्टन के ‘मद्रास रेजिमेंटल सेंटर’ लाये गये थे| तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एम.के.स्टैलिन और सेना अफसरों ने जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी| इसके बाद देश के पहले रक्षाबलप्रमुख का पार्थिव शरीर मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से सुलूर हवाई अड्डे पर लाया गया|

इस दौरान जनरल रावत, उनकी पत्नी और ११ अफ़सरों को अंतिम विदाई देने के लिए मेत्तुपलयम बाज़ार में नागरिकों की भीड़ उमड़ी थी| लोगों ने ‘भारत माता की जय’, ‘वनक्कम् विरा’ के नारे लगाकर इन शहीदों के पार्थिव शरीर लेकर जा रही एम्ब्युलन्स पर फुलों की वर्षा की| इसके अलावा, वहां पर मौजूद पुलिस जवानों के साथ कुछ नागरिकों ने भी देश के इन वीर सपूतों को सैल्युट किया| जनरल रावत ने अपने कार्यकाल के दौरान वेलिंग्टन के ‘डिफेन्स सर्व्हिस स्टाफ कॉलेज’ (डीएसएससी) से शिक्षा प्राप्त की थी| इसी कारण जनरल रावत के पार्थिव शरीर को देखकर वेलिंग्टन में नागरिकों के आंसू रुक नही रहे थे|

शाम के समय इनके पार्थिव शरीर दिल्ली के पालम हवाईअड्डे पर पहुँचे| वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य लोगों ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी| जनरल रावत के साथ इस हादसे का शिकार हुए सभी के परिवारजन इस समय पालम हवाई अड्डे पर मौजूद थे| प्रधानमंत्री ने इन सबसे मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी|

जनरल बिपीन रावत की आकस्मिक मृत्यु के बाद दुनिया भर से शोक संदेश

नई दिल्ली – रक्षाबलप्रमुख जनरल बिपीन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु होने के बाद, पूरे विश्‍व से शोक संदेश प्राप्त हो रहे हैं| अमरीका-भारत का रणनीतिक सहयोग अधिक मज़बूत करने में जनरल रावत की भूमिका काफी अहम थी, ऐसा बयान अमरीका के विदेश मंत्रालय ने किया है| इसके अलावा, रावत इस्रायल के सच्चे मित्र थे| इस वजह से उनका ऐसें यकायक जाना दुख से भरा और झटका देनेवाला है, ऐसी प्रतिक्रिया इस्रायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने दी है| जनरल रावत के कार्यकाल मे भारत और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा संंबंध अधिक मज़बूत हुए, ऐसा ऑस्ट्रेलिया के राजदूत ने कहा है|

जनरल रावत और उनके सहयोगियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत होने के बाद अमरीका, फ्रान्स, रशिया, इस्रायल, जर्मनी, युरोपीय महासंघ, जापान, यूएई, ग्रीस, स्वीडन, पोलैण्ड, ताइवान जैसें बीस से भी अधिक देशों ने शोक जताया है| शुक्रवार दोपहर के समय जनरल रावत के पार्थिव शरीर पर अंतिम संस्कार किये जायेंगे| इस अवसर पर जनरल रावत को अंतिम विदाई देने के लिए श्रीलंका के सेनाप्रमुख भारत आ रहे हैं| साथ ही, नेपाल और भूटान के उप-सेनाप्रमुख भी जनरल रावत के अंतिम संस्कार के लिए भारत पहुँचेंगे, ऐसा वृत्त है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.