बोलिव्हिया में मोरालेस समर्थकों का प्रदर्शन तीव्र – २० से भी अधिक लोगों की मौत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

ला पाझ – बोलिव्हिया के भूतपूर्व राष्ट्राध्यक्ष इवो मोरालेस के समर्थकों ने शुरू किया प्रदर्शन तीव्र हुआ है| मोरालेस के समर्थकों ने राजधानी ला पाझ समेत अन्य अहम शहरों की ओर जानेवाले रास्तें रोक रखे है और इससे देश के कई हिस्सों में धान और ईंधन की कमी बन रही है| इसी बीच प्रदर्शनकारी और सुरक्षा यंत्रणाओं के बीच पिछले कुछ दिनों से शुरू मुठभेड में हिंसा शुरू हुई है और इसमें २० से भी अधिक लोगों ने जान गंवाई है|

पिछले हफ्ते में मोरालेस ने बोलिव्हिया के राष्ट्राध्यक्ष पद का इस्तीफा देकर मेक्सिको में भाग गए थे| इसके बाद उनके समर्थकों ने रास्ते पर उतरकर प्रदर्शन शुरू किए| मोरालेस को वापीस बुलाया नही तो देश में गृहयुद्ध शुरू करने की धमकी उनके समर्थकों ने दी थी| इसके बाद एक ओर मोरालेस का पक्ष हंगामी सरकार से बातचीत कर रहा है, तभी दुसरी ओर हिंसक प्रदर्शनों के माध्यम से दबाव बरकरार रखने की बात सामने आयी है

पिछले १४ वर्ष बोलिव्हिया के राष्ट्राध्यक्ष रहे मोरालेस ने इस वर्ष चौथी बार राष्ट्राध्यक्ष पद का चुनाव लडा था| पिछले महीने में हुए चुनाव में ४७ प्रतिशत से भी अधिक मत प्राप्त करके मोरालेस ने जीत हासिल की थी| मोरालेस ने लगत काम करके यह जीत हासिल की है, यह दावे सामने आने ने जनता ने इस पर कडी प्रतिक्रिया दर्ज की थी| इसी बीच लष्कर और अंतर्गत सुरक्षा यंत्रणा ने बगावत करने से मोरालेस इस्तीफा देने के लिए विवश हुए थे

उनके इस्तीफे के बाद देश में दक्षिणी विचारधारा की नेता जेनिन अनेझ ने हंगामी राष्ट्राध्यक्ष पद संभाला था| पर, अनेझ का चुनाव मोरालेस समर्थकों ने स्वीकार नही किया है और उन्होंने उनकी इस्तीफे की मांग करके प्रदर्शन शुरू किए है| एक हफ्ते से भी अधिक समय तक मोरालेस के समर्थकों के प्रदर्शन शुरू है और इन प्रदर्शनों की व्याप्ती अधिक से अधिक बढने की बात सामने रही है| इसी दौरान इन समर्थकों ने सरकार और यंत्रणा के विरोध में हिंसा शुरू की है और रास्ता रोको, आगजनी एवं पथराव शुरू किया है|

राजधानी ला पाझ समेत अन्य प्रमुख शहरों के मुख्य रस्ते बंद किए गए है और इन शहरों को हो रही धान एवं ईंधन की आपुर्ति जबरन रोकी गई है| लष्करी दल एवं पुलिस ने कार्रवाई करके कुछ रास्ते खोल दिए है, फिर भी कई जगहों पर अभी भी बंद बरकरार है| इस वजह से देश के कई हिस्सों में अनाज और ईंधन की कमी बन रही है और हंगामी सरकार के विरोध में नाराजगी भी बढ रही है, यह जानकारी सूत्र दे रहे है|

राजधानी ला पाझ समेत कुछ हिस्सों में लष्करी दलों के साथ हथियारी गाडीयां एवं हेलिकॉप्टर्स तैनात किए गए है और मोरालेस समर्थकों ने किया बंद तोडने की कोशिश शुरू है, यह दावा हंगामी सरकार कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.