कोरोना व्हायरस का फैलाव के दौरान प्रमुख खाडी देशों ने किया ४६ अरब डॉलर्स की आर्थिक सहायता का ऐलान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तररियाध/कैरो: खाडी देशों में ‘कोरोना व्हायरस’ की महामारी का प्रभाव लगातार बढ रहा है और अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर १५ हजार तक जा पहुंची है| इस पृष्ठभूमि पर प्रमुख खाडी देशों ने इस महामारी का मुकाबला करने के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है| सौदी अरब, यूएई और इजिप्ट इन तीन देशों ने कोरोना का मुकाबला करने के लिए ४६ अरब डॉलर्स की आर्थिक सहायता करने की घोषणा की है|

पीछले कुछ दिनों में खाडी देशों में मरीजों की संख्या बढ रही है और ईरान खाडी क्षेत्र में इस महामारी का केंद्र बना है| ईरान में ‘कोरोना व्हायरस’ के १३ हजार से भी मरीज देखें गए है औड़ ७२४ लोगों की मौत हुई है| इसमें देश के प्रमुख अफसर, सांसद एवं वरिष्ठ नेताओं की भी कोरोना से मृत्यु हुई है| ईरान के अलावा कतार, बाहरिन और कुवैत में कोरोना के सबसे अधिक मरीज देखें गए है और इन तीन देशों में कोरोना के ७५० से भी अधिक मरीज देखें गए है|

सौदी अरब और इजिप्ट में कोरोना के मरीजों की संख्या १०० से भी अधिक हुई है और यूएई में ८० से अधिक मरीज देखें गए है| इजिप्ट में कोरोना व्हायरस के कारण दो लोगों की मौत हुई है| इस महामारी का दायरा बढने से खाडी के सभी प्रमुख देशों ने यूरोप और एशियाई देशों के विमानों की उडान बंद करना शुरू किया है| साथ ही सार्वजनिक जगह एवं प्रार्थनास्थलों पर प्रतिबंध जारी किए है|

इन प्रतिबंधों के कारण अर्थव्यवस्था का हो रहा नुकसान ध्यान में रखकर सौदी, यूएई और इजिप्ट में ४६ अरब डॉलर्स की आर्थिक सहायता घोषित की है| यूएई सरकार ने २७ अरब डॉलर्स, सौदी ने १३ अरब डॉलर्स का प्रावधान किया है| इजिप्ट ने छह अरब डॉलर्स से भी अधिक सहायता करने का ऐलान किया है| पीछले हफ्ते में ही ईरान ने ‘कोरोना व्हायरस’ की महामारी का मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से पांच अरब डॉलर्स की सहायता मांगी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.