मात्र २४ घंटों में मेक्सिको में हुए १२७ लोग ‘ड्रग व्हायोलन्स’ के शिकार

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमेक्सिको सिटी: मेक्सिको में नशिलें पदार्थों का व्यापार कर रहे ड्रग कार्टेल्स और सुरक्षा यंत्रणा के बीच जारी संघर्ष तीव्र हुआ है| इस संघर्ष के दौरान मात्र २४ घंटों में १२७ लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है| मेक्सिको में जारी हिंसा के दौरान एक ही दिन में इतनी बडी संख्या में लोगों के मारे जाने की यह पहली घटना है और इससे नई सरकार की नीति पुरी तरह से नाकाम होने की बात स्पष्ट हुई है| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको में नशिलें पदार्थों का व्यापार कर रही गिरोंह के विरोध में कार्रवाई करने की भूमिका अपनाने के बाद इस देश में अधिक तीव्रता के साथ हिंसा होने की बात भी सामने आयी है|

रविवार १ दिसंबर के रोज मेक्सिको के अलग अलग हिस्सों में ‘ड्रग कार्टेल्स’ और सुरक्षा यंत्रणाओं के दरमियान बडी मात्रा में मुठभेड हो रही है| कुछ हिस्सों में ‘ड्रग कार्टेल्स’ ने कई लोगों की हत्या करने की बात भी दिखाई दे रही है| ‘कोआहुईला’ प्रांत में ‘सीडीएन’ के नाम से जाने जा रहे ‘ड्रग कार्टेल’ ने किए हमले में करीबन २२ लोग मारे गए है| इस दौरान ‘ड्रग कार्टेल’ के १६ सदस्यों के साथ चार पुलिस और आम नागरिक मारे गए है|

इसके अलावा ‘स्टेट ऑफ मेक्सिको’ में जारी हिंसा के दौरान १४ लोग मारे गए है और ‘गुआनजुआतो’ और ‘ओक्साका’ की हिंसा में १० लोग जान से गए है| ‘बाजा कैलिफोर्निया’ प्रांत में हुई हिंसा का ९ लोग शिकार होने की घटना दर्ज हुई है| मेक्सिको के ३१ प्रांतों में से केवल ९ प्रांतों में ‘ड्रग कार्टेल्स’ से संबंधित हिंसा की घटना दर्ज नही हुई है, यह जानकारी मेक्सिको की सरकार ने साझा की है|

मात्र २४ घंटों में १२७ लोगों के मारे जाने की घटना पर मेक्सिको के राष्ट्राध्यक्ष आंद्रेस लोपेझ ओब्राडोर ने नशिलें पदार्थों के व्यापार के विरोध में अपनाई नीति पुरी तरह से नाकाम होने की बात स्पष्ट हुई है| राष्ट्राध्यक्ष ओब्राडोर ने सत्ता संभालने के बाद ‘ड्रग कार्टेल्स’ के विरोध में सुरक्षा यंत्रणाओं ने शुरू की हुई कार्रवाई का दायरा कम करने के आदेश जारी किए थे| अपने प्रचार के दौरान उन्होंने ‘हग्ज, नॉट बुलेटस्’ का नारा दिया था| इसी पर अमल करने की कोशिश उन्होंने शुरू की थी| पर, पिछले वर्ष से देश में हिंसा की मात्रा बढने से उनकी यह कोशिश पुरी तरह से नाकाम होती दिखाई देने लगी है|

मेक्सिको में नशिलें पदार्थों का व्यापार करनेवाली अपराधिक गिरोंह का बडा वर्चस्व है| मेक्सिको में ऐसे १० प्रमुख ‘कार्टेल्स’ मौजुद है और इनमें से पांच से भी अधिक कार्टेल्स के प्रमुखों को या तो पकडा गया है या मार गिराया है| पर, इस तरह की कार्रवाई के बावजूद मेक्सिको में जारी हिंसा में कमी ना होने की बात नई घटनाओं से दिखाई दे रही है| मेक्सिको के अंतर्गत सुरक्षा विभाग ने पिछले महीने में देश में हुई हिंसा की जानकारी घोषित की थी| इसके अनुसार वर्ष २०१९ के पहले १० महीनों में मेक्सिको में हुई हिंसा का २९,४१४ लोग शिकार हुए है|

ऐसे में अमरिकी संसद ने प्रसिद्ध किए एक रपट के अनुसार पिछले १२ वर्षों में मेक्सिको में हुई कुल हत्याओं में से डेढ लाख से भी अधिक हत्याओं की घटना सीर्फ नशिलें पदार्थों की तस्करी से संबंधित अपराधिक गिरोह से जुडी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.