कुर्दों को आतंकी घोषित करें, नही तो नाटो का प्लैन कामयाब नही होने देंगे – तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

लंदन – ‘तुर्की के हां में हां मिलाकर नाटो कुर्द संगठनों को आतंकी घोषित करें| नही तो बाल्टिक देशों में नाटो की सेना तैनात करने के लिए तुर्की जरा भी समर्थन नही देगी’, यह चेतावनी देकर तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन ने नाटो को मुश्किलों में फंसाया है| साथ ही नाटो के सदस्य देशों को रशिया के साथ मित्रता रखने की अनुमति ना होने का नियम नही है, यह कहकर एर्दोगन ने नाटो को फटकार लगाई है|

नाटो की सुरक्षा संबंधित बैठक के लिए सदस्य देशों का नेतृत्व लंदन में दाखिल हो रहा है| पूर्वीय यूरोपिय देशों की सीमा के निकट रशिया की बढती लष्करी गतिविधियां एवं बाल्टिक और पोलैंड के लिए सुरक्षा प्लैन तैयार करने संबंधी इस बैठक में बातचीत होनी है| रशिया के खतरे को रेखांकित करके पोलैंड एवं इस्तोनिया, लाटविया और लिथुनिया इन बाल्टिक देशों में नाटो की अतिरिक्त सेना तैनात करने के मुद्दे पर निर्णय होना है| इस निर्णय के लिए नाटो के सभी सदस्य देशों का समर्थन जरूरी है|

पर, नाटो का सदस्य होनेवाले तुर्की ने अपनी मांग आगे रखकर फिर एक बार नाटो को मुश्किलों में फंसाया है| नाटो की बैठक शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने सीरिया के कुर्दों का मुद्दा उपस्थित किया| तुर्की की सुरक्षा के लिए खतरा बने सीरिया के कुर्द संगठनों को नाटो आतंकी घोषित करें| साथ ही तुर्की ने सीरिया में शुरू की हुई कार्रवाई को भी आतंकवाद विरोदी मुहीम का दर्जा प्रदान करने की मांग भी राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने रखी है| अपनी मांगें पुरी हुए बिना बाल्टिक और पोलैंड के सुरक्षा संबंधी प्लैन को तुर्की का समर्थन प्राप्त नही होगा, यह इशारा भी एर्दोगन ने दिया|

साथ ही रशिया संबंधी अपनाई भूमिका में नाटो बदलाव करें, यह मांग भी एर्दोगन ने रखी है| तुर्की ने रशिया के साथ स्थापित किए सहयोग का राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने समर्थन किया| रशिया के साथ सहयोग स्थापित करने से नाटो की प्रतारणा नही होती, यह दावा तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने किया| तुर्की ने रशिया से ‘एस-४००’ यह मिसाइल विरोधी यंत्रणा खरीद करना, बिल्कुल उचित है, यह भी एर्दोगन ने कहा| पर, अमरिका के साथ ही नाटो के अन्य सदस्य देश रशिया से ‘एस-४००’ की खरीद करनेपर तुर्की पर आलोचना कर रहे है| ‘एस-४००’ की खरीद करने के लिए किए समझौते से तुर्की पीछे हटता नही है, तो तुर्की पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने दी थी|

इसी दौरान, नाटो की बैठक के पहले ही दिन फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष इमैन्युएल मैक्रॉन ने सीरियन कुर्दों ने नाटो को प्रदान किए सहयोग पर आभार व्यक्त किया| सीरिया में आतंकवाद विरोधी संघर्ष में सीरियन कुर्दों ने बडा योगदान दिया है, यह बात मैक्रॉन ने घोषित की| साथ ही तुर्की ने सीरिया में कुर्दों पर शुरू की हुई कार्रवाई पर भी मैक्रॉन ने आलोचना की| इस वजह से सीरिया के कुर्द और रशिया से हो रहे मुद्दे पर तुर्की और नाटो के बीच बने मतभेद बढने के आसार दिख रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.