अमरिकी यंत्रणा ने की मेक्सिकन ‘ड्रग कार्टेल’ के विरोध में बडी कार्रवाई – २५० से भी अधिक लोग गिरफ्तार

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन: अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने कुछ महीने पहले मेक्सिको में नशिलें पदार्थों का व्यापार कर रहे गिरोंह यानी ‘मॉन्स्टर्स’ होने का जिक्र करके ‘ड्रग कार्टेल्स’ के विरोध में ‘युद्ध’ करने की स्थिति बनी है, यह इशारा दिया था| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के इस इशारे के बाद अमरिकी यंत्रणाओं ने मेक्सिकन ‘ड्रग कार्टेल्स’ के विरोध में आक्रामक कार्र वाई शुरू की है और करीबन ७५० से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है| इसमें बुधवार की सुबह अमरिका के छह प्रांतों में किए छापों का समावेश है और यह कार्रवाई अमरिकी यंत्रणा की इतिहास की सबसे बडी कार्रवाई होने का दावा किया जा रहा है|

ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन’ (डीईए) और न्याय विभाग के तहेत की यंत्रणाओं ने एक साथ ‘ऑपरेशन पायथॉन’ के नाम से मुहीम हाथ में ली थे| इस ऑपरेशन के तहेत मेक्सिको के प्रमुख ड्रग कार्टेल्स में से एक जालिस्को न्यू जनरेशन कार्टेल को झटका दिया गया हैय यह दावा हो रहा है| पीछले वर्ष राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने जारी किए निदेश के बाद यह मुहीम शुरू की गई|

सीजेएनजी’ नाम में जानेवाला ‘जालिस्को न्यू जनरेशन कार्टेल’ अमरिका में नशिलें पदार्थों का व्यापार करने में सबसे अधिक सक्रिय जाना जाता है| अमरिका में नशिलें पदार्थों के व्यापार में ४० प्रतिशत से भी अधिक व्यापार यह अपराधिक गिरोह करता है, यह समझा जा रहा है| पीछले दशक में इस गिरोह का निर्माण हुआ और मेक्सिको के ९ प्रांतों में इस गिरोह का वर्चस्व है| इस गिरोह का प्रमुख एल मेन्शो पर अमरिकी यंत्रणाओं ने करीबन एक करोड डॉलर्स का इनाम घोषित किया है|

अमरिका की ‘डीईए’ने अन्य यंत्रणाओं की सहायता से पीछले वर्ष से ही ऑपरेशन पायथॉन की शुरूआत की थी| इसके तहेत मेक्सिकन ड्रग कार्टेल्स के प्रमुख का लडका रुबेन गोन्झालेझ को पीछले वर्ष गिरफ्तार किया गया था| इसके बाद फरवरी महीने में एल मेन्शो की लडकी जेसिका ओसेगुएरा को गिरफ्तार किया गया| इसी बीच अमरिका के अलग अलग हिस्सों में छापे करके ६०० संदिग्धों को हिरासत में लिया गया| इस कार्रवाई के दौरान १५ हजार किलो से भी अधिक नशिलें पदार्थों का भंडार एवं दो करोड डॉलर्स की नगद भी बरामद की गई थी|

बुधवार की सुबह ‘ऑपरेशन पायथॉन’ का सबसे अहम स्तर हुआ और इसके तहेत अमरिका के छह प्रांतों में छापे किए गए| इस दौरान करीबन २५० लोगों को गिरफ्तार किया गया है| बुधवार की इस कार्रवाई के बाद सीजेएनजी कार्टेल तबाह होने का दावा अमरिकी अफसरों ने किया| इस कार्टेल का अमरिका समेत यूरोप और एशियाई देशों की अपराधिक गिरोह से संबंध था| इस वजह से यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय राकेट तोडनेवाली साबित होती है, यह भी अमरिका ने कहा है|

मेक्सिको में पीछले वर्ष से नशिलें पदार्थों का व्यापार कर रहे ‘ड्रग कार्टेल्स’ ने फिर एक बार अपना वर्चस्व दिखाना शुरू किया है| यह कार्टेल्स मेक्सिकन यंत्रणा की सुनते नही है, और उनकी कई हरकतें नशिलें पदार्थों का व्यापार कर रहे ड्रग कार्टेल्स ने तबाह किया है| मेक्सिकों के पडोसी अमरिका को भी ड्रग कार्टेल्स की हिंसा से नुकसान हो रहा है और इसके विरोध में अमरिका और भी आक्रामक हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.