ट्रम्प इनके ‘स्टेट ऑफ युनियन’ के पहले ही – शरणार्थियों का झुंड अमरिकी सीमा पर पहुंचेगा

Third World Warसॅल्टिलो/ह्युस्टन: अगले सप्ताह में होनेवाले ‘स्टेट ऑफ युनियन अड्रेस’ में अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प मेक्सिको वॉल के मुद्दे पर आपातकाल का ऐलान करने का मुद्दा उपस्थित करेंगे| लेकिन, ट्रम्प इनके इस संबोधन से पहले ही हजारों शरणार्थियों का नया झुंड मेक्सिको की सीमापर पहुंच रहा है| इनमें से कुछ शरणार्थि अवैध तरीके से अमरिका में घुसपैठ करने की बात कर रहे है| वही, शरणार्थियों का यह झुंड पहुंचने की बात जानकर पेंटॅगॉन ने पहले ही इस सीमापर ३,५०० सैनिक तैनात करने की घोषणा की है|

आनेवाले मंगलवार के दिन राष्ट्रपति ट्रम्प अपने ‘स्टेट ऑफ युनियन’ के स्पिच में आपातकाल, मेक्सिको वॉल का मुद्दा उपस्थित करेंगे| ट्रम्प इनके इस स्पिच की ओर अंतरराष्ट्रीय माध्यमों का ध्यान लगा है और ऐसे में दो हजार से अधिक शरणार्थियों का झुंड मेक्सिको की सीमा की ओर आगे बढ रहा है| यह झुंड सोमवार के दिन मेक्सिको की सीमा पर पहुंचेगा| पिछले चार महीनों में हजारों शरणार्थियों के झुंड मेक्सिको की सीमा से नजदिकी क्षेत्र में पहुंचे है|

ट्रम्प, स्टेट ऑफ युनियन, पहले ही, शरणार्थियों, झुंड, अमरिकी सीमा, पहुंचेगापिछले वर्ष सेंट्रल अमरिका के होंडुरास इस देश से हजारों की संख्या में शरणार्थियों ने अमरिका पहुंचने के लिए आगे बढना शुरू किया है, ऐसी जानकारी सामने आ रही थी| इन शरणार्थियों को अवैध तरीके से अमरिका में घुसपैठ करके अमरिका का नागरिकत्व पाना था| लेकिन, इन अवैध शरणर्थियों की वजह से अमरिका में अपराधों की मात्रा और स्थानियों के बेरोजगारी की समस्या भी बढ रही है, यह राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने घोषित किया था| साथ ही इन शरणार्थियों को रोकने का ऐलान भी उन्होंने किया था| इसके लिए अमरिका-मेक्सिको सीमा पर उंची सुरक्षा दिवार खडी करने की घोषणा राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने की थी|

ट्रम्प इनके इस निर्णय पर अमरिका से तगडा विरोध हुआ है| इस वजह से अमरिका में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प बनाम अमरिकी सिनेट, ऐसा संघर्ष शुरू हुआ है| लेकिन, इसकी परवाह किए बिना ट्रम्प सीमा पर दिवार खडी करने पर कायम है| साथ ही अमरिका-मेक्सिको सीमा से अमरिका में घुसपैठ करनेवाले शरणार्थियों को रोकने के लिए राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने लष्करी तैनाती के आदेश जारी किए थे| उसके नुसार, अमरिका-मेक्सिको सीमा पर लगभग सैनिक एवं दो हजार ‘नैशनल गार्ड’ तैनात किए गए थे| लेकिन, दो दिन पहले ही पेंटॅगॉन ने मेक्सिको सीमा पर अतिरिक्त ३,५०० सैनिकों की तैनाती होगी, यह स्पष्ट किया है|

इस दौरान अमरिका-मेक्सिको सीमा पर शरणार्थियों के झुंडों के साथ अपराधों की मात्रा बढ रही है, ऐसी जानकारी सामने आ रही है| दोन दिन पहले अमरिका-मेक्सिको सीमा पर ऍरिझोना में लगभग २९३ किलो नशेली पदार्थ जब्त किए गए| इस पृष्ठभुमि पर पेंटॅगॉन से मेक्सिको सीमा पर लष्करी तैनाती का समर्थन किया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.