जम्मू-कश्मीर में हुई अलगाववादी रैली में लश्कर का मुख्य अबू दुजाना

श्रीनगर, दि. १ (वृत्तसंस्था) – जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों से संचारबंदी हटायी जाने के बाद भी यहाँ पर तनाव बरक़रार है| अलगाववादी नेता कश्मीर में तनाव बढ़ाने की कोशिश में हैं, जिन्होंने रविवार को भी रैली का आयोजन किया था| इस रैली में ‘लश्कर-ए-तोयबा’ का जम्मू-कश्मीर का प्रमुख अबू दुजाना शामिल हुआ था, ऐसी जानकारी सामने आ रही है|

abu-dujana-अलगाववादी नेता

तीन दिन पहले जम्मू-कश्मीर में हुए हिंसक प्रदर्शन के पीछे ‘लश्कर’ का हाथ था, ऐसा आतंकी हफ़ीज़ सईद ने पाक़िस्तान के फैसलाबाद शहर में आयोजित एक सभा में घोषित किया था| साथ ही, ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ का आतंकी बुर्‍हान वानी की अंतिम यात्रा में ‘लश्कर’ का प्रमुख शामिल हुआ था, ऐसा सईद ने इस जाहीर सभा में बताया था| यह ‘लश्कर’ का यह मुख्य यानी दुजाना ही था|

रविवार को अलगाववादियों ने आयोजित की रैली में भी वह शामिल हुआ था, इस जानकारी के बाद सुरक्षा यंत्रणाएँ और भी चौकन्नी हुई हैं| पर दुजाना के रैली में शामिल होने के दावों की पुष्टि करनेवाले सबूत अब तक नहीं मिले है, ऐसा जम्मू-कश्मीर पुलीस ने कहा|

अलगाववादियों का मध्यवर्ती संगठन ‘हुरियत कॉन्फरन्स’ के नेता सय्यद अली शहा गिलानी, मिरवाझ उमर फारुक और ‘जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट’ का नेता यासिन मलिक ने पुलवामा में रैली का आयोजन किया था| यह रैली पुलवामा से शोपियान तक निकाली गई थी| इस रैली में अलगाववादी बड़ी संख्या में शामिल हुए थे| इस भीड में दुजाना भी मुँहपर कपडा ढ़ककर शामिल हुआ था| कुछ लोगों ने उसके इर्दगिर्द चैन बनाई थी| इस रैली में पाक़िस्तान के झँड़ें लहराए गए और ‘पाक़िस्तान झिंदाबाद’ के तथा ‘कश्मीर’ की आझादी के नारे लगाए गये|

पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर में घातपात करनेवाले आतंकी संगठन ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ के कई आतंकी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं| इनमें नासीर अहमद पंडित, बिलाल अहमद भट, अफाक जानबाज और अब्दुल रशिद भट शामिल हैं| ८ जुलाई को ‘बुर्‍हान मुझफ्फर वानी’ मुठभेड़ में मारा गया था| पिछले सालभर में जम्मू-काश्मीर में ७८ आतंकवादियों को मार गिराया गया है|

भारतीय सुरक्षाबलों को मिल रही इस क़ामयाबी की वजह से कश्मीर में आतंकवादियों की कमर टूट गई है, ऐसे दावे किए जा रहे हैं| इस वजह से आतंकी अपनी पुरी ताकद लगाकर इस राज्य में घातपात और अशांति फैलाने की कोशिशें कर रहे हैं| इसी दौरान सोमवार को जम्मू-कश्मीर के नौगाम में, नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की बडी कोशिश भी सेना द्वारा नाकाम की गई | इस समय हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है| पिछले एक सप्ताह में घूसपैंठ की यह तीसरी कोशिश है| इससे पहले २६ जुलाई को हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मारा गया था; वहीं ‘बहादूर अली’ नाम के एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ा गया था| साथ ही, ३० जुलाई को हुई मुठभेड़ में २ आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया था, जिसमें भारतीय सेना के दो जवान भी शहीद हुए थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.