ढाका आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान ज़िम्मेदार नहीं

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय का खुलासा

इस्लामाबाद, दि. ४ (वृत्तसंस्था) – बांगलादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमले से पाकिस्तान का कतई संबंध नहीं है| इस हमले के संदर्भ में पाकिस्तान पर लगाए जा रहे इल्जाम बेबुनियाद, गैरज़िम्मेदाराना और प्रक्षोभक हैं, ऐसा पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ‘नफीस झकारिया’ ने कहा है| साथ ही, पाकिस्तान पर इल्ज़ाम लगानेवाली भारतीय मीडिया पर भी झकारिया ने निशाना साधा है| भारतीय मीडिया ने दरअसल बांगलादेश की प्रधानमंत्री के सलाहकार, गृहमंत्री और सूचना मंत्री ने दी जानकारी और उनके दावे प्रकाशित किए थे|

ढाका आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान ज़िम्मेदार नहींबांगलादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ‘आयएस’ ने ली थी| पर इस हमले में ‘जमातुल मुजाहिद्दीन बांगलादेश’ (जेएमबी) इस स्थानिक आतंकी संगठन का हात है, ऐसा दावा बांगलादेश के प्रधानमंत्री के सलाहकार ‘हौसेनी तौफ़िक इमाम’ ने किया है| साथ ही बांगलादेश के गृहमंत्री ने भी ‘जेएमबी’ को ज़िम्मेदार ठहराया है| सूचनामंत्री ‘हसनउल हक इनु’ ने ‘जेएमबी’ और पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजन्सी ‘आयएसआय’ एक साथ मिले हुए हैं, ऐसा आरोप किया था| इससे बांगलादेश के प्रमुख नेताओं ने ढाका हमले के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजन्सी की तरफ उंगली उठाने की बात बिल्कुल साफ हो रही है|

भारतीय मीडिया को दी मुलाकात में इमाम ने इसके संकेत दिए थे| इसके बाद पाकिस्तान आगबबुला हुआ है| पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झकारिया ने भारतीय मीडिया की कड़ी आलोचना की है| ‘बांगलादेश में हुए आतंकी हमले की पाकिस्तान कडे शब्दों में निंदा करता है| इस हमले से पाकिस्तान का कतई संबंध नहीं है| हमले के संदर्भ में पाकिस्तान पर लगाए गए इल्ज़ाम बेबुनियाद और व्यथित करनेवाले है’ यह कहकर, बांगलादेश सरकार ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराने की अधिकृत भूमिका नहीं अपनाई है, इस पर झकारिया ने सन्तोष जताया है|

बांगलादेश प्रधानमंत्री के राजकीय सलाहकार गोहर रिझवी ने पाकिस्तान दूतावास से संपर्क किया है| ‘ढाका में हुए हमले में पाकिस्तान का संबंध है, ऐसी बांगलादेश सरकार की अधिकृत भूमिका नहीं है’ ऐसे रिझवी ने स्पष्ट किया| इस बात की ओर झकारिया ने ग़ौर फ़रमाया है और बांगलादेश सरकार ने अपनाई हुई इस भूमिका का स्वागत किया है|  बांगलादेश की भूमिका से, पाकिस्तान पर गलत इल्ज़ाम लगानेवाली भारतीय मीडिया को सीधा जवाब मिला है, ऐसा दावा झकारिया ने किया|

rizvi-ढाका आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान ज़िम्मेदार नहींपाकिस्तान की खुफिया एजन्सी ‘आयएसआय’ इससे पहले भी बांगलादेश में अस्थिरता फ़ैलाने के लिए साज़िशें रचती आ रही है, ऐसा दोषारोपण बांगलादेश के सूचनामंत्री ‘हसनउल हक इनु’ ने किया है| बांगलादेश के पाकिस्तान दूतावास से कुछ महिला अधिकारियों का, उनकी  अवैध गतिविधियों की वजह से निष्कासन किया गया था| साथ ही, प्रधानमंत्री शेख हसीना को मारने की साज़िश का खुलासा हुआ था और इसके पीछे बांगलादेश के चरमपंथियों का हाथ है, ऐसा स्पष्ट हुआ था| इन चरमपंथियों को ‘आयएसआय’ से सहायता मिल रही है, यह बात छुपी नहीं है| इस वजह से बांगलादेश सरकार ने, राजधानी ढाका में हुए हमले के लिए हालाँकि पाकिस्तान को सीधा जिम्मेदार नहीं ठहराया, लेकिन फिर भी पाकिस्तान पर शक बरक़रार रखा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.