कजाकिस्तान के विद्रोह में अमरीका का हाथ नहीं – अमरीका का खुलासा

वॉशिंग्टन – कजाकिस्तान की सरकार के खिलाफ हिंसक विद्रोह में अमरीका की भूमिका ना होने का खुलासा बायडेन प्रशासन की प्रवक्ता जेन साकी ने किया है। कुछ रशियन्स बेवजह इसमें अमरीका को शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं, यह आरोप साकी ने लगाया है।

kazakhstan-emergency-1कजाकिस्तान की हिंसा पर विश्‍वभर से प्रतिक्रियाएँ प्राप्त हो रही हैं। संयुक्त राष्ट्रसंघ ने प्रदर्शनकारियों को शांति और सरकारी यंत्रणाओं को संयम बरतने का आवाहन किया है। अमरीका के वाईट हाऊस की प्रवक्ता जेन साकी ने भी कजाकिस्तान की स्थिति पर चिंता जताई। तथा इन गतिविधियों पर अमरीका की बारिकी से नज़र होने का बयान भी साकी ने किया। ‘कुछ रशियन्स इसके पीछे अमरीका होने के फिजूल दावे कर रहे हैं। लेकिन, इसमें सच्चाई नहीं है और अमरीका बिल्कुल शामिल नहीं हैं’, ऐसा साकी ने कहा।

कजाकिस्तान की गतिविधियों में विदेशी हस्तक्षेप नहीं चाहिये, ऐसा रशियन विदेश मंत्रालय ने कुछ घंटे पहले ही कहा था। लेकिन, कज़ाकिस्तान की स्थिति के लिए रशिया ने अमरीका पर आरोप नहीं लगाया है, इस पर रशियन माध्यम ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.