जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री के साथ चर्चा

नवी दिल्ली, दि. २७ (पीटीआय) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई चर्चा के दौरान जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने, हिंसा का सत्र रोकने के लिए प्रयास करने का आवाहन किया है| तक़रीबन एक घंटे हुई इस चर्चा के बाद मेहबूबा मुफ्ती ने, मिडिया के साथ बात करते समय पाकिस्तान पर निशाना साधा है| प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के साथ चर्चा के लिए प्रयास किए थे, लेकिन पाकिस्तान ने इसका लाभ नहीं उठाया, ऐसा मेहबूबा मुफ्ती ने कहा| साथ ही, भारत सरकार जब चर्चा का आवाहन कर रही है, तब इस चर्चा की प्रक्रिया को प्रतिसाद देने की ज़िम्मेदारी सबकी है, ऐसा कहते हुए, हिंसा को बढ़ावा देनेवाले अलगाववादी नेताओं पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री ने निशाना साधा|

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्रीडेढ़ महीने से भी अधिक समय से जम्मू-कश्मीर में हिंसाचार शुरू है| इस पृष्ठभूमि पर, मेहबूबा मुफ्ती ने नई दिल्ली में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा की| प्रधानमंत्री मोदी पूरा बहुमत हासिल करते हुए सत्ता पर आये हैं| उनके कार्यकाल में कश्मीर मसले का हल ढूँढ़ने का बड़ा अवसर प्राप्त हुआ है| उसका लाभ उन्होंने उठाना चाहिए और इस प्रश्‍न से संबंधित सभी से चर्चा करनी चाहिए, ऐसा आवाहन मेहबूबा मुफ्ती ने किया| प्रधानमंत्री ने अब तक चर्चा के लिए कदम बढाये हैं और पाकिस्तान के लिए चर्चा करने की तैयारी दर्शायी थी, इस बात की ओर मुफ्ती ने सबका ग़ौर फ़रमाया| लेकिन पाकिस्तान दौरे पर गए केंद्रीय गृहमंत्री के साथ पाकिस्तान ने अच्छा बर्ताव नहीं किया, ऐसा खेद जताते हुए जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री ने, चर्चा में विघ्न लानेवाले पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया|

पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर की हिंसा को बढाने की कोशिश कर रहा है, ऐसा इल्जाम मेहबूबा मुफ्ती ने फिर एक बार लगाया| पाकिस्तान ने ये कारनामें छोड देने चाहिए, ऐसा आवाहन भी मेहबूबा मुफ्ती ने इस समय किया| साथ ही, बच्चों को पथ्थर फैकने को प्रोत्साहन देनेवाले अलगाववादी नेताओं ने भी, भारत सरकार द्वारा दिये जा रहे प्रस्ताव को प्रतिसाद देने की ज़रूरत है, अन्यथा यह चर्चा नहीं हो सकती, ऐसा उन्होंने कहा| साथ ही, लष्कर और पुलिसवालों पर हमला करके, उन्हें घेरकर कुछ लोग हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं| इसमें कश्मीरी युवकों की मौत हो रही है, ऐसा दुख भी मेहबूबा मुफ्ती ने जताया|

इसी दौरान, कश्मीर मसले पर भारत को चर्चा का आवाहन करनेवाले पाकिस्तान ने ‘सार्क’ संमेलन में शरीक़ होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यौता दिया है| फिलहाल पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में होनेवाले सार्क संम्मेलन में भारत के अर्थमंत्री अरुण जेटली उपस्थित नहीं रहेंगे, ऐसी घोषणा भारत ने की है| जेटली यदि इस संमेलन में हिस्सा नहीं लेते हैं, तो भी ‘सार्क’ को कुछ फ़र्क़ नहीं पडेगा, ऐसा दावा पाकिस्तान की ओर से किया जा रहा है| इस पृष्ठभूमि पर, पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘सार्क’ का न्यौता दिया है| पर दोनों देशों के बीच जो तनाव निर्माण हुआ है उसे देखते हुए, प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान में होनेवाले इस सम्मेलन में शामील नहीं होंगे, ऐसा दिखाई दे रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.