काबुल हमले की साज़िश पाक़िस्तान में बनायी गई : अफगानी राष्ट्राध्यक्ष का आरोप

काबुल/इस्लामाबाद, दि. २६ (वृत्तसंस्था)- काबुल में ‘अमेरिकन युनिव्हर्सिटी’ पर हुए आतंकी हमले की साज़िश पाक़िस्तान में बनायी गई, ऐसा आरोप अफगानिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष अश्रफ गनी ने किया| इस साज़िश के सबूत पाक़िस्तान के पास सौंप दिये गये हैं| इस आतंकी हमले के बाद भडके हुए अफगानी राष्ट्राध्यक्ष ने, पाक़िस्तान के सेनाप्रमुख जनरल राहिल शरीफ को फोन करते हुए, पाक़िस्तान द्वारा इन आतंकवादियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जायेगी, ऐसी उम्मीद जतायी| लेकिन पाक़िस्तान ने इस आरोप को ख़ारिज कर दिया|

afghanistan-ghani-raheel-sharif-  काबुल

‘अमेरिकन युनिव्हर्सिटी’ पर आतंकवादियों ने किये हमले के पृष्ठभूमि पर, अफगानिस्तान की ‘राष्ट्रीय सुरक्षा समिति’ की बैठक संपन्न हुई| इस बैठक में राष्ट्राध्यक्ष अश्रफ गनी उपस्थित थे| इस बैठक में ही अफगानिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष ने, इस आतंकी हमले की कडी शब्दों में निर्भर्त्सना की| साथ ही, काबुल में हुए इस हमले की योजना पाक़िस्तान में ही रची गई थी| पाक़िस्तान से ही इस हमले की कमान सँभाली गयी, ऐसा गंभीर आरोप गनी ने किया| इसके बाद अफगानी राष्ट्राध्यक्ष ने सेनाप्रमुख जनरल राहिल शरीफ से फोन द्वारा संपर्क किया|

अफगानिस्तान के हमले के लिए ज़िम्मेदार रहनेवाले आतंकवादियों के खिलाफ पाक़िस्तानी सेना कड़ी और प्रत्यक्ष कार्रवाई करें, यह माँग अफगानी राष्ट्राध्यक्ष ने की| अफगानी राष्ट्राध्यक्ष के कार्यालय ने शुक्रवार के दिन यह जानकारी माध्यमों के सामने खुली की| इस हमले में ढेर किये गये दोनों आतंकवादियों से कुछ चीज़ें बरामत हुई हैं| इसमे आतंकवादियों ने हमले के समय पाक़िस्तान के तीन मोबाईल नंबर पर संपर्क किया था, यह बात सामने आयी है| इन तीनों मोबाईल नंबर की जानकारी पाक़िस्तान के सामने पेश की गई है|

kabul-attackपाक़िस्तान के सेनाप्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने अफगानिस्तान के आरोपों और सबूतों को ख़ारिज़ कर दिया है| अफगानिस्तान द्वारा दिये गये सबूतों के अनुसार, हमलावर पाक़िस्तान के थे| मग़र पाक़िस्तान से जोड़ी जा रही कड़ी जुड़ नहीं रही है, ऐसा पाक़िस्तान के सेनाप्रमुख का कहना है| पाक़िस्तान अफगानिस्तान को सभी तौर पर सहयोग देने के लिए तैय्यार है| लेकिन अफगानिस्तान ने पाक़िस्तान को और ज़्यादा सबूत दिये, तो ही यह संभव है, ऐसी प्रतिक्रिया पाक़िस्तानी सेनाप्रमुख ने दी|

तीनों मोबाईल के सीमकार्ड एक अफगानी मोबाईल नेटवर्क कंपनी के हैं, यह दावा पाक़िस्तान ने किया है| लेकिन पाक़िस्तानी सेना ने चमन और आसपास की जगहों पर जाँचमुहिम शुरू की है| काबुल हमले के गुनाहगारों की जाँच शुरू है, ऐसा पाक़िस्तान की सेना ने कहा|

अमेरिकन युनिव्हर्सिटी पर हुए हमले में १६ लोगों को जानें गँवानी पड़ीं| इनमे सात छात्राओं को समावेश है| अमरीका ने इस हमले पर सख़्त नाराज़गी जतायी है| इससे पहले, काबुल के हमले के लिए अफगानिस्तान ने, पाक़िस्तान के ‘हक्कानी नेटवर्क’ और तालिबान संलग्न आतंकी संगठन को ज़िम्मेदार ठहराया है| ‘अफगानिस्तान को अस्थिर रखने में पाक़िस्तान उत्सुक है| इसी कारण, पाक़िस्तानी तालिबान के गुटों द्वारा ये हमले हो रहे हैं, यह आरोप अफगाणी सुरक्षायंत्रणा ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.