जम्मू-कश्मीर मसले में तीसरे किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं : केंद्रीय गृहमंत्री की फटकार

नई दिल्ली/श्रीनगर, दि. २४ (पीटीआय) – जम्मू-कश्मीर की समस्या का हल ढूँढ़ने के लिए भारत को तीसरे किसी की आवश्यकता नहीं, ऐसा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को सुनवाया हैं|

Rajnath-Singhखुद आतंकवाद का शिकार बन चुके पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में युवाओं के हाथ में बंदूक थमाकर अच्छा नहीं किया, ऐसी फटकार भी राजनाथ सिंह ने लगायी है| वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने, कश्मीर लेने का पाकिस्तान का ख़्वाब कभी पूरा नहीं होगा’ ऐसा सुनाया है|

दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने, तीस राजनयिक दलों के कई नेताओं से मिलकर चर्चा की| इसके अलावा, राज्य की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती के साथ भी राजनाथ सिंह की चर्चा संपन्न हुई| इसके बाद बोलते हुए, राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को हिंसा का मार्ग छोड़ने का आवाहन किया| वहीं, इस समस्या पर हल निकालने के लिए भारत को दुसरों की जरूरत नहीं, ऐसा राजनाथ सिंह ने सुनाया| ‘आतंकवाद से ग्रस्त पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के हाथ में बंदूक थामकर अच्छा काम बिल्कुल नहीं कर रहा है’ ऐसी चेतावनी भी राजनाथ सिंह ने दी| वहीं हिंसक जमावड़े को काबू रखने के लिए पेलेट गन का इस्तेमाल ना करने की सूचना गृहमंत्री ने रक्षा एजन्सियों को दी है|

पाकिस्तान की आतंकवाद नीती की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने क़ड़ी आलोचना की| पाकिस्तान देश के नौजवानों पर ड्रोन हमले करवाता है| पाकिस्तान की जनता प्रार्थनास्थल में जाने से डरती है| पाकिस्तान में स्कूलें भी सुरक्षित नहीं हैं| ऐसा देश जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, ऐसा मेहबूबा मुफ्ती ने कहा|

इसी दौरान, जम्मू-कश्मीर में परिस्थिती अब पुन:स्थापित होने के संकेत मिल रहे हैं| पांच ज़िलो में लगी संचारबंदी बरकरार है, लेकिन अन्य इलाकों में परिस्थिती सामान्य होने के संकेत मिल रहे हैं| लगभग दो हफ्तों से बंद रहा श्रीनगर-मुझझ्फराबाद महामार्ग शुरू हुआ है, जनजीवन सामान्य हो जाने से यहाँ की जनता ने चैन की सांस ली है|

‘कश्मीर को पाकिस्तान में लेकर ही रहेंगे’ ऐसा दावा करनेवाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने फटकार लगायी है| ‘कश्मीर पाकिस्तान में लाने का ख्वाब आखरी दम तक पूरा नहीं होगा’ ऐसा स्वराज ने सुनाया है| वहीं, पाकिस्तान कश्मिरींयो को सदिच्छा और नैतिक समर्थन देने के बजाय, कश्मीर में हथियार और आतंकवाद निर्यात कर रहा हैं, ऐसा स्वराज ने कहा| जो देश अपनी ही जनता पर लड़ाकू विमानों से हमलें करवाता है, ऐसे देश को ज़िम्मेदार पुलिस कार्रवाई का मतलब समझेगा नहीं, ऐसा ताना भी स्वराज ने मारा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.