इस्रायल की मिसाइल विरोध लेजर यंत्रणा का निर्माण तकनीकी क्रांती होने का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

तेल अवीव – ‘मिसाइल्स, ड्रोन्स और लडाकू विमानों को नष्ट करने की क्षमता रखनेवाली लेजर यंत्रणा का निर्माण पूरा हुआ है| शांत और अदृश्य रहकर हमला करनेवाली यह लेजर यंत्रणा लष्करी तकनीक में क्रांती साबित होते है’, यह ऐलान इस्रायल के रक्षा मंत्रालय ने किया है| ऐसे में इस लेजर यंत्रणा के साथ ही इसी वर्ष इस्रायल अपनी लष्करी सामर्थ्य का प्रदर्शन करेगा, यह दावा इस्रायल के वरिष्ठ लष्करी अधिकारी ने किया है| इस दौरान, ईरान से जुडी हिजबुल्लाह, हमास और अन्य गुटों ने इस्रायल की सीमा के निकट गतिविधियां बढाई है और तभी इस्रायल की लेजर यंत्रणा का हुआ ऐलान अहम है|

इस्रायल के रक्षा मंत्रालय ने साझा की जानकारी के अनुसार इस लेजर यंत्रणा का परीक्षण जल्द ही होगा| अलग अलग परीक्षणों का निकष पूरा करने के बाद अगले कुछ महीनों में यह यंत्रणा तैनाती के लिए तैयार होगी| इस्रायल के रक्षा मंत्रालय के ‘डेव्हलपमेंट ऑफ वेपन्स ऍण्ड टेक्नॉलॉजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर एडमिनिस्ट्रेशन -मैफॅट’, इस्रायल की ‘राफेल एडव्हान्सड् डिफेन्स सिस्टिम्स’ और अमरिका की ‘इल्बिट सिस्टिम्स’ कंपनी की सहायता से इस यंत्रणा का विकास किया गया है|

यह यंत्रणा ‘इलेक्ट्रिक लेजर्स’ के आधार पर होने से हर एक लेजर के हमले के लिए सीर्फ ३.५ डॉलर्स से भी कम खर्च होंगे| ऐसे में इस्रायल की हवाई सुरक्षा यंत्रणा की जिम्मेदारी संभाल रही ‘आयर्न डोम’ इस सबसे कामयाब मिसाइल यंत्रणा के हर एक हमले के लिए ४९ हजार डॉलर्स खर्च होते है| इस वजह से यह यंत्रणा काफी कम खर्च करनेवाली होगी और इस यंत्रणा के लिए आवश्यक लेजर का भंडार अमर्यादित होने का दावा इस्रायली सेना ने किया है| साथ ही इस यंत्रणा से छोडे जानेवाले लेजर अदृश्य होने की बात इस्रायली सेना ने कही है| पर, इस के विषय में अधिक जानकारी देने से वह दूर रहे|

‘हम जमीन, आकाश और जल इन क्षेत्र में नए युग ‘एनर्जी वॉरफेअर’ यानी उर्जा युद्ध के दौर में प्रवेश कर रहे है| ऐसे समय पर इस्रायल की नई लेजर यंत्रणा तकनीकी क्रांती है’ यह बयान ‘मैफॅट’ के प्रमुख ब्रिगेडिअर जनरल यानिव रोतेम ने किया है|

फिलहाल यह लेजर यंत्रणा स्टैटिक यानी लष्करी अड्डे और मोबाईल यानी लष्करी गाडियों पर तैनात करने के उद्देश्य से विकसित की है| पर, जल्द ही एरियल यानी निगरानी एवं लडाकू विमानों से हवाई हमलें करेन के लिए इस लेजर का इस्तेमाल करने की दिशा में रक्षा मंत्रालय की कोशिश हो रही है, यह बात भी ब्रिगेडिअर जनरल रोतेम ने स्पष्ट की| लेजर यंत्रणा की तैयारी के बाद इस्रायल अपनी हवाई सुरक्षा में कार्यरत ‘आयर्न डोम’, ‘डेव्हिडस् स्लिंग’ और ‘एरो थ्री’ यह यंत्रणा भी कार्यरत रहेंगी ही| इस लेजर यंत्रणा की तैनाती इस्रायल की हवाई सुरक्षा यंत्रणा के लिए विकल्प साबित होगी, यह दावा इस्रायली रक्षा मंत्रालय ने किया है|

‘पिछले कुछ वर्षों में रक्षा मंत्रालय ने लष्करी अनुसंधान और विकास क्षेत्र में किए निवेश की वजह से लेजर यंत्रणा का इस्तेमाल करनेवाले दुनिया के चुनिंदा देशों की सुचि में इस्रायल को स्थान प्राप्त हुआ है| इस वर्ष में इस्रायल ऐसी अतिप्रगत तकनीक और लष्करी सामर्थ्य का प्रदर्शन करेगा’, यह बात भी ब्रिगेडिअर जनरल रोतेम ने स्पष्ट की है|

इसी बीच, पिछले महीने में इस्रायल ने ‘लाईट ब्लेड’ इस लेजर यंत्रणा का सफल परीक्षण करने का ऐलान किया था| गाजा से हो रहे बलून-काईट बम एवं ड्रोन हमलें रोकने के लिए और इन्हें नष्ट करने के लिए इस यंत्रणा को विकसित किया गया था| जल्द ही यह यंत्रणा गाजा एवं लेबनान की सीमा पर तैनात होगी| ऐसी स्थिति में ‘लाईट ब्लेड’ से भी अधिक प्रभावी साबित होनेवाली इस्रायल की नई लेजर यंत्रणा शत्रुदेशों के मन में डर भरनेवाली साबित हो सकती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.