हिजबुल्लाह इस्रायली सैनिकों का विनाश करेगा – हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्ला का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबैरूत – अगले समय में इस्रायल और लेबनान में युद्ध हुआ और इस्रायली सैनिकों ने लेबनान की सीमा में कदम रखा तो हिजबुल्लाह इन सैनिकों का विनाश करेगा, यह धमकी हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला ने दी है| साथ ही इसके आगे इस्रायल के साथ होनेवाला युद्ध लंबे समय तक चलनेवाला होगा, यह दावा हिजबुल्लाह के प्रमुख ने किया| पिछले सप्ताह में हिजबुल्लाह प्रमुख ने इस्रायल को दिया यह दुसरा इशारा है|

लेबनीज समचार चैनल ने खाडी देशों में प्रसारित किए सीधे प्रक्षेपण की सहायता से हिजबुल्लाह प्रमुख ने इस्रायल के साथ होने वाला युद्ध रोका नही जा सकता, यह घोषणा की है| ‘इस्रायल का युद्ध करना है तो वह बेझिझक युद्ध शुरू करे| क्यों की जिस क्षण इस्रायल के सैनिक लेबनान में कदम रखने का साहस करेंगे उसके बाद उनका विनाश होगा और इसका सीधा प्रसारण दुनिया में दिखाया जाएगा’, यह धमकी नसरल्ला ने दी है|

‘इस्रायल स्वयं युद्ध के लिए तैयार नही है इस वजह से लेबनान और हिजबुल्लाह के बारे में बेताल वक्तव्य कर रहा है| हिजबुल्लाह के सामर्थ्य के कारण इस्रायल डरा हुआ है’, यह कहकर इस्रायल हिजबुल्लाह को उकसाने की गलती ना करे, यह चेतावनी नसरल्ला ने दी है|

लेबनीज सेना और हिजबुल्लाह के सैनिक इस्रायल के विरोध में युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है, यह ऐलान नसरल्ला ने किया| इस के आगे की जंग में इस्रायली वायुसेना बेअसर साबित होगी और लेबनीज सेना और हिजबुल्लाह के सैनिक सफल होंगे, यह दावा नसरल्ला ने किया| साथ ही लेबनान की सेना ने इस्रायल के साथ बने सीमा विवाद का हल निकालने के लिए बातचीत करने की जरूरत नही है, ऐसा नसरल्ला ने मुलाकात में कहा है| शिबा फार्म्स और कारचौबा पहाडियों का विवाद पर हिजबुल्लाह के सैनिक संघर्ष करके हल निकालेंगे, ऐसा नसरल्ला ने कहा है| वही, खाडी देशों में दिखाई दे रही गरिबी के लिए इस्रायल और अमरिका जिम्मेदार है, यह आरोप नसरल्ला ने किया|

इससे पहले भी हिजबुल्लाह के प्रमुख ने इस्रायल के दिमोना परमाणु परियोजना, आर्थिक राजधानी तेल अवीव और दक्षिणी हिस्से के शहरों पर हमलें करने की क्षमता हम रखते हा, यह दावा किया था| वही, लेबनान की दक्षिणी सीमावर्ती क्षेत्र में हिजबुल्लाह ने ईरान के सहयोग से मिसाइल के कारखाने लगाए है, इसके सबुत प्रसिद्ध करके इस्रायल ने इस संगठन पर कार्रवाई करने की मांग रखी थी| अमरिका भी हिजबुल्लाह को रोकने के लिए लेबनान की सरकार को निवेदन कर रही है| लेकिन, हिजबुल्लाह लेबनान में प्रबल राजनयिक शक्ति के तौर पर आगे आ चुकी है और वर्तमान में लेबनान की सरकार में भी हिजबुल्लाह सियासी गठबंधन के तौर पर शामिल हुई है|

इसी लिए हिजबुल्लाह को रोकना फिलहाल अपने क्षमता के परे होने की बात लेबनान के सियासी नेताओं ने अमरिका को बताई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.