इस्रायल के आक्रमण से हमास के हमले बंद नही होंगे – हमास का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरगाजा/जेरूसलेम: अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने रखे पीस प्लैनका प्रस्ताव ठुकराने के बाद हमास ने इस्रायल पर हमलें जारी रखने का इशारा दिया है| इस्रायली सेना ने गाजा पर कितनी भी आक्रामक कार्रवाई की तो भी हमास इस्रायल पर हमलें करने से पीछे नही हटेगी, यह धमकी हमास ने दी है| लगातार चार दिन गाजा से इस्रायल पर राकेट हमलें करने के बाद हमास ने यह ऐलान किया| इस दौरान हमास के ठिकानों पर हमलें करने के साथ ही इस्रायल ने गाजा की इस संगठन को मुश्किलों में फंसाने की शुरूआत की है|

गाजा पट्टी पर कब्जा करने के लिए और यहां के पैलेस्टिनी नागरिकों को डराने के लिए इस्रायल की कार्रवाई हो रही है| पर इस्रायल की यह आक्रामकता पैलेस्टिनी जनता को इस्रायल की अवैश घुसपैठ के विरोध में एक कर रही है| इस वजह से इस्रायल ने कितनी भी आक्रामकता दिखाई तो भी इस्रायल पर हमलें करने से पीछे नही हटेंगे| घुसपैठ इस्रायल को अपने जमीन से भगाए बिना पैलेस्टिनी जनता शांत नही होगी, यह धमकी हमास का प्रवक्ता हाझेम कासेम ने दी है|

पिछले हफ्ते में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने पीस प्लैनका ऐलान करने के बाद गुस्सा हो हुए हमास ने लगातार चार दिन इस्रायल पर राकेट हमलें किए है| शनिवार की रात हमास ने इस्रायल की दक्षिणी सीमा क्षेत्र में राकेट हमलें किए| इस्रायली सेना ने तुरंत कार्रवाई करके हमास के हमलों का जवाब दिया| शनिवार दे रात से ही शुरू हुई इस्रायल की हवाई कार्रवाई रविवार सुबह तक शुरू थी| इस दौरान गाजा स्थित हमास की वॉर रुमऔर जमीन के नीचें बनाए भंडार तबाह करने की जानकारी इस्रायली सेना ने दी|

हमास से लगातार हो रहे हवाई हमलों को जवाब देते समय इस्रायल ने हवाई हमलों की तीव्रता बढाई है, यह आरोप हो रहा है| इस्रायल के हवाई हमलों के कारण शनिवार के दिन गाजा में निर्माण कार्य के लिए आपुर्ति हो रही सामान का प्रदान भी बाधित हुआ| उससे पहले रफाह में किए गए हमले के बाद इस शहर की बिजली की सप्लाई बंद हुई थी| इसके अलावा इस्रायल ने ५०० व्यापारी गाडियों को गाजा में प्रवेश करने से अनुमति देने से इन्कार किया है| इस वजह से इस्रायल अब गाजा पट्टी को घेरने की कोशिश में होने का का आरोप हमास और अन्य पैलेस्टिनी संगठन कर रही है|

इस्रायल की सीमा क्षेत्र में राकेट हमलें करनेवाली हमास ने बलून बमऔर काईट बमके हमले भी जारी रखे है| रविवार के दिन कुछ बलून बम का इस्रायल में प्रवेश होने की खबरें प्राप्त हुई| बलून बम के इन हमलों को जवाब देने के लिए इस्रायल ने गाजा की सीमा पर अपनी यंत्रणा तैयार रखी है|

इस्रायल सेना रविवार से मल्टि फ्रंट वॉरका युद्धाभ्यास भी कर रही है| एक समय पर कई मोर्चों पर युद्ध करने का अभ्यास इसके जरिए किया जा रहा है| इस युद्धाभ्यास में इस्रायली सेना के नार्दन एवं सदर्न कमांड, तीनों दलों के अफसर और सैनिक, गुप्तचर यंत्रणा, सायबर डिफेन्स यंत्रणा और संपर्क व्यवस्था के अधिकारी भी शामिल हुए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.