हमास के ड्रोन हमले के बाद इस्रायल ने किए गाजापर हवाई हमलें

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम – हमास के आतंकवादियों ने इस्रायल के सीमा में आत्मघाती ड्रोन का हमला किया| पर हमास का यह हमला उधेड़कर इस्रायल ने शनिवार की रात गाजापट्टी में हवाई हमलें किए| आगे चलकर भी हमास पर कार्रवाई शुरू रहेगी, ऐसी घोषणा इस्रायली लष्कर ने की है| पिछले महीने में ईरान ने सीरिया से इस्रायल के गोलान पहाड़ियों पर ड्रोन हमलें किए थे| उसके बाद हमास ने भी इस्रायल पर ड्रोन हमलें करना शुरू किया था और यह ड्रोन्स हमास ने ईरान से प्राप्त किए हैं, ऐसी आशंका जताई जा रही है|

शुक्रवार को हमास ने दक्षिणी इस्रायल में रॉकेट का हमला किया था| शनिवार की सुबह भी हमास ने आत्मघाती ड्रोन इस्रायल की दिशा में छोडे| इस्राइली लष्कर की चौकियां और नागरी बस्तियों पर ड्रोन हमला करके बड़ी जीवित हानी करने का हमास का षडयंत्र था| पर इस्राइली लष्कर ने यह ड्रोन योग्य समय पर गिराए हैं| इस कार्रवाई में इस्रायल के लष्करी वाहन का थोड़ा नुकसान होने की बात कही जा रही है|

उसके बाद इस्रायली लष्कर ने गाजापट्टी से ड्रोन हमलें करनेवाले हमास के अड्डे नष्ट किए हैं| साथ ही हमास की नौसेना अड्डे और दो लष्करी ठिकाने तबाह होने की जानकारी इस्रायली लष्कर ने दी है| इस्रायल की जनता के लिए खतरनाक होनेवाले हमास एवं अन्य संगठन के विरोध में इस्राइली लष्कर की कार्रवाई आगे चलकर शुरू रहेगी, ऐसा इस्रायली लष्कर ने स्पष्ट किया है| इन हमलों के लिए हमास ही जिम्मेदार होकर आगे चलकर गाजा से इस्रायल के विरोध में गतिविधियां हुई, तो उसके लिए हमास को ही जिम्मेदार कहा जाएगा, ऐसी चेतावनी इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने दी है|

हमास आत्मघाती ड्रोन से सज्ज होना, यह इस्रायली लष्कर के लिए चिंता की बात है| पिछले महीने में सीरिया के कुनित्रा भाग में लष्करी अड्डों को लेकर ईरान ने इस्रायल पर आत्मघाती ड्रोन प्रक्षेपित किए थे| इस्रायली लष्कर ने सीरिया में कुनित्रा भाग में हवाई हमलें करके आत्मघाती ड्रोन के अड्डे राख किए थे| तथा सीरिया ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी देश के कोने में ईरान एवं ईरान से संबंधित गुट इस्राइल के इन हमलों से सुरक्षित नहीं रह सकता, ऐसी घोषणा प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने की थी|

दौरान अबतक गाजा में हमास एवं इस्लामिक जिहाद इस आतंकवादी संगठनों को ईरान ने हिजबुल्लाह के जरिए रॉकेट तथा मिसाइलों का भंडार तथा तंत्रज्ञान प्रदान किया था| ईरान की इस लष्करी सहायता पर चिंता व्यक्त करते हुए गाजा में हमास ने शस्त्र प्रदान करना इस्राइल की सुरक्षा के लिए खतरनाक होने की बात सूचित की थी|

मिसाइलों के बाद ईरान ने हमास को आत्मघाती ड्रोन से तैयार करने की बात सामने आई है और इस्राइल का हमास के साथ संघर्ष अधिक तीव्र बनने के संकेत मिल रहे हैं| कुछ हफ्तों पहले हमास के नेताओं ने ईरान को भेंट देकर ईरान के सर्वोच्च धर्मगुरु आयातुल्लाह खामेनी से चर्चा की थी| इस्रायल के विरोध में संघर्ष में ईरान अकेला नहीं, ऐसा हमास के नेता ने कहा था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.