इस्राइल के सीमा पर हुए हिंसाचार में १६ पैलेस्टिनी ढेर १४०० जख्मी – हमास प्रदर्शन पर कायम इस्राइल से कठोर कार्रवाई का इशारा

इस्राइल के सीमा, हिंसाचार, १६ पैलेस्टिनी ढेर, १४०० जख्मी, हमास प्रदर्शन, कठोर कार्रवाई, जेरूसलेम, गाझा, रबर बुलेटजेरूसलेम/गाझा: गाझापट्टी में हजारों प्रदर्शन कर्ताओं ने इस्रायल के सीमा के पास किए हिंसक प्रदर्शन में १६ पैलेस्टिनी नागरिकों की जान गई है और १४०० से अधिक लोग जख्मी हुए हैं| लगातार दूसरे दिन इस्रायल की सीमा के पास शुरू इस पैलेस्टीन के आक्रामक प्रदर्शन आगे चलकर शुरू रहेंगे और पैलेस्टिनी प्रदर्शक गाझा पर अत्याचार का बदला लेंगे, ऐसी धमकी हमास के नेताओं से दी जा रही है| तथा इस्रायल के सार्वभौमत्व को चुनौती देनेवाले हर एक को सजा होगी, ऐसा इशारा इस्रायल के रक्षा मंत्री एविग्दोर लिबरमनने दिया है|

इससे पहले भी गाझापट्टी में इस्रायल के विरोध में प्रदर्शन हुए थे| पर पिछले दशक भर में पहली बार इस्रायल के सीमा के पास लगभग एक लाख पैलेस्टिनी नागरिकों ने सीमा के पार तैनात होने वाले इस्रायली सैनिकों को लक्ष्य किया है| इनमें कई प्रदर्शन करता कुल्हाड़ी, हैंडग्रेनेड से सज्ज होनेवाले फोटोग्राफ्स अंतरराष्ट्रीय माध्यमों ने प्रसिद्ध किए हैं| इस हिंसक प्रदर्शन कर्ताओं को रोकने के लिए इस्रायल यंत्रणाओं ने ड्रोन द्वारा आंसू धुएं का इस्तेमाल किया है| इस्रायल के पुलिस ने पहली बार ऐसे तंत्रज्ञान का इस्तेमाल करने का दावा किया जाता है|

इस्राइल के सीमा, हिंसाचार, १६ पैलेस्टिनी ढेर, १४०० जख्मी, हमास प्रदर्शन, कठोर कार्रवाई, जेरूसलेम, गाझा, रबर बुलेटइसे व्यतिरिक्त सीमा के पास तैनात होने वाले इस्रायल के स्नैपर्स पर प्रदर्शन करताओ पर किए गोलीबारी में १६ पैलेस्टिनी ढेर हुए हैं और ७५८ लोग जख्मी होने की जानकारी इस्रायली पुलिस ने दी है| तथा अन्य पैलेस्टीनी प्रदर्शन करता आंसूधुएं और रबर बुलेट की कार्यवाही में जख्मी होने की बात इस्राइलयी पुलिस ने कही है| पिछले १४ वर्षों में पहली बार इस्राइल के १ दिन के कार्यवाही में इतनी बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की जान जाने का दावा किया जा रहा है|

हमास ने आयोजित किए इस प्रदर्शन में गाझा में हमास प्रमुख याह्या सिन्वर और भूतपूर्व प्रधानमंत्री इस्माइल हनिया शामिल हुए थे| हनिया इस्रायल के सीमा के पास पहुंचते ही पैलेस्टाइन ही नहीं इस्राइल विरोधी जोरदार घोषणा देखकर सीमारेखा पर कांटोभरे बेड़े को तोड़ने का प्रयत्न किया था| पिछले हफ्ते में गाझापट्टी से इस्राइल के सीमा भाग में घुसपैठ की कई घटनाएं हुई हैं और २ दिनों पहले तीन पेलेस्टाइनी को कब्जे में लिया गया है|

इस्रायल के सीमा के पास शुरू होने वाले इस हिंसक प्रदर्शन पर इस्रायल के रक्षामंत्री एवं एवं अन्य नेताओ ने चिंता व्यक्त की है और पैलेस्टिनी को वापस जाने का इशारा दिया है| इस्रायल ने सीमा पर सैकड़ों स्नायपर तैनात किए हैं, इसकी याद दिलाकर इस्रायल के सार्वभौमत्व पर हमले करनेवाले हर एक पर हमले चढ़ाए जाएंगे, ऐसा लीबरमन ने सूचित किया है| तथा इस्रायल को धमकाने के लिए हिंसाचार किया जा रहा है, ऐसा आरोप संयुक्त राष्ट्रसंघ में इस्रायल के राजपूत डैनी डैनॉन ने किया है|

पर हमास के नेता सिन्वर ने इस्रायल पर टिका करके गाझापट्टी को कब्जे में लेनेवाले इस्रायल का स्थानीय जनता बदला लेगी, ऐसी धमकी दी है| तथा गाझापट्टी सीमा रेखा मुक्त नहीं होती तब तक यह प्रदर्शन शुरू रहेगा, ऐसी घोषणा भी हमास के नेता ने दी है|

दौरान हमास में आयोजित किए पैलेस्टिनी प्रदर्शन और उसपर इस्रायल के कार्यवाही पर अंतरराष्ट्रीय स्तर से प्रतिक्रिया आ रही है| अमरिका और ब्रिटेन ने यह प्रदर्शन और कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की है| तथा इस्रायल के सीमा के पास इन घटनाओं की वजह से परिस्थिति बिगड़ कर हाथ से बाहर जा सकती है, ऐसा इशारा फ्रान्स में दिया है| तथा कुवैत में संयुक्त राष्ट्रसंघ के सुरक्षा परिषद की तत्काल बैठक बुलाई है और जल्द ही सुरक्षा परिषद में इस पर जोरदार विवाद शुरू होने वाला है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.