हमास के तीव्र राकेट हमलों के बाद इस्रायल के शहर वीरान होंगे – हमास के प्रमुख ने धमकाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरगाजा: इस के आगे इस्रायल ने गाजा पर एक भी हमला किया तो लगातार छह महीनों तक इस्रायल की आर्थिक राजधानी तेल अविव पर बडी मात्रा में राकेटस् का हमला करेंगे| इन हमलों से इस्रायल के शहर वीरान करने की ताकत हमास रखता है, यह धमकी हमास का प्रमुख याह्या सिन्वर ने दी है| ईरान की वजह से हमास को यह बल प्राप्त हुआ है, यह बात भी सिन्वर ने गाजापट्टी में एक सभा के दौरान घोषित की|

हमास का प्रमुख सिन्वर ने दो दिन पहले गाजापट्टी में बडे प्रदर्शनों का आयोजन किया था| इस दौरान बोलते समय सिन्वर ने गाजा पर हो रहे इस्रायल के हमलों पर तीव्र क्रोध व्यक्त किया| ‘इस्रायल ने कितना भी धमकाया हो, फिर भी इस्रायल के विरोध में हो रही हमास की गतिविधियां बंद नही होगी| हम जनमें क्यों है? यह सवाल मन में उठने तक भीषण हमलें इस्रायल पर करेंगे, यह चेतावनी सिन्वर ने दी है|

गाजापट्टी में प्रवेश करके लष्करी कार्रवाई करने की इस्रायल ने दी चेतावनी पर हमास के प्रमुख ने प्रत्युत्तर दिया है| ‘गाजापट्टी अस्थिर करने के लिए इस्रायली गुप्तचर यंत्रणा जोरदार कोशिश कर रही है| पर, इस्रायली गुप्तचर यंत्रणा को झटका देने के लिए हमास ने कई प्लैन किए है| इस वजह से गाजापट्टी में प्रवेश करके कार्रवाई करने की गलती इस्रायल ना करें| इस्रायली सैनिकों को फंसाने के लिए लाखों जाल और सैकडों किलोमीटर्स के भूयारी रास्ते तैयार है, ऐसा सिन्वर ने धमकाया है|

दिन रात, लगातार छह महीनों तक हमलें करके तेल अवीव एवं अन्य शहर राख कर देंगे, हमास के राकेटों की बौछार में इस्रायली शहर भूतों के शहर बनेंगे, इतने राकेटस् हमारे भंडार में है, यह धमकी हमास के प्रमुख ने दी है| इतना ही नही, बल्किइस्रायली टैंक को लक्ष्य करने के लिए हमास ने टैंकविरोधी मिसाइलों का निर्माण किया है| इस वजह से इस्रायली सेना ने गाजापट्टी में कदम रखा तो वह जीवित बाहर निकल नही सकेगी, ऐसा सिन्वर ने कहा है|

सिन्वर ने हमास के हथियारी सामर्थ्य की जानकारी भी इस दौरान दी| गाजापट्टी से इस्रायल तक पहुंच रहें, सैकडों किलोमीटर्स के भूयारी मार्ग, हजारों विस्फोटक और राकेटस् का भांडार होने का दावा सिन्वर ने किया| इसके अलावा हमास ने इस्रायल के विरोध में कार्रवाई करने के लिए १३ हथियारी गिरोंह तैयार रखे है, यह भी सिन्वर ने कहा| हमास की इस तैयारी के लिए ईरान की सहायता प्राप्त हुई| ईरान ने आर्थिक और लष्करी सहायता प्रदान करने से ही हमास इस्रायल को चुनौती देने के लिए तैयार हुआ है, यह ऐलान सिन्वर ने गाजा में हुई सभा में किया|

पिछले हफ्ते में हमास और इस्रायल के बीच लगातार दो दिन संघर्ष शुरू था| गाजा से इस्रायल के स्देरॉत शहर पर हुए १० राकेट हमलों के बाद इस्रायल ने हमास ने गाजा में बनाए अड्डे भी तबाह किए थे| साथ ही गाजापट्टी में सेना घुंसाकर हमास और इस्लामिक जिहाद के ठिकाने तबाह करने का इशारा भी इस्रायल ने दिया था| इसके बाद सिन्वर ने इस्रायल को चुनौती देने का ऐलान करके हमास के पीछे ईरान का समर्थन होने का ऐलान किया| इस्रायल से इसपर कडी प्रतिक्रिया प्राप्त हो सकती है| ईरान हमास को हथियार और आर्थिक सहायता कर रहा है, यह आरोप इस्रायल के माध्यम लगातार करते रहते है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.