इस्रायल की वायुसेना कल भी ईरान पर हमला कर सकेगी – इस्रायल के नए नियुक्त वायुसेना प्रमुख

israel-air-force-iran-attackजेरूसलम – ‘ईरान पर सफलतापूर्ण हमले करने की क्षमता इस्रायल रखता है। ऐसी जरुरत महसूस होने पर हम कल भी ईरान पर हमला कर सकते हैं’, यह ऐलान इस्रायल के नए नियुक्त वायुसेना प्रमुख मेजर जनरल टोमर बार ने किया। साथ ही अगली जंग में हिज़बुल्लाह ने सोचा भी नहीं होगा, ऐसे हमले किए जाएँगे, यह धमकी भी बार ने दी।

परमाणु समझौते का उल्लंघन करने वाला ईरान इसकी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहे, यह इशारा इस्रायल के प्रधानमंत्र नफ्ताली बेनेट ने इस महीने के शुरू में ही दिया था। साथ ही इस्रायल ने ईरान पर हमले करने के लिए अमरीका की अनुमति की प्रतिक्षा नहीं करेंगे, यह बयान बेनेट ने किया था। इसके बाद ईरान ने अपने प्रमुख अखबार के माध्यम से इस्रायल के प्रमुख शहरों को लक्ष्य करने की धमकी दी थी।

इस पृष्ठभूमि पर अगले कुछ दिनों में इस्रायली वायुसेनाप्रमुख पद का ज़िम्मा संभालनेवाले जनरल बार ने ईरान पर हमला करने के लिए हमारी वायुसेना तैयार होने का ऐलान किया। इस्रायल की वायुसेना मुहिम सफल करके ही लौटेगी, यह दावा इस्रायल के नए नियुक्त वायुसेनाप्रमुख ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.