आर्टिफिशल इंटेलिजन्स’ पर आधारित अतिप्रगत टैंक का इस्रायल ने किया परीक्षण

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरइल्याकिम – लगभग महीने भर पहले पैरिस के ‘एयर शो’ में समय के आगे जानेवाले ड्रोन और इलेक्ट्रिक विमान दुनिया के सामने प्रदर्शित किए गए थे| उसके अनुसार इस्रायल ने लष्कर के लिए भी अत्याधुनिक युद्ध साहित्य का निर्माण करने की बात सामने आ रही है| आर्टिफिशल इंटेलिजेंस ने (एआई) से सज्जित और अचूक निशाना लगानेवाले अतिरिक्त टैंक का इस्रायल ने हालही में परीक्षण किया है| गाजापट्टी, लेबनॉन और सीरिया की सीमा पर तैनात मेरकावाज टैंक के बदले अति प्रगत टैंक तैनात करने की इस्रायल की गतिविधियां शुरू हुई है|

गाज़ा, लेबनॉन और सीरिया की सीमा रेखा पर तैनात अपने सैनिकों की जीवित हानी टालने के लिए इस्रायल ने बहुत बड़ी योजना बनाई थी| सीमा पर ‘रोबोट आर्मी’ तैनात करने के संकेत इस्रायल के लष्कर ने दिए थे| इसके लिए पिछले कई वर्षों से इस्रायल के लष्कर एवं रक्षा क्षेत्र की कंपनियों से जोरदार प्रयत्न शुरू थे| सीरिया के सीमा पर हमलावर और आत्मघाती ड्रोन की तैनाती करते हुए इस्रायल ने अपनी तैयारी दिखाई थी| जून महीने में पैरिस में हुए ‘एयर शो’ में इस्रायल ने अति प्रगत हमलावर ड्रोन प्रदर्शित करते हुए लष्करी तंत्रज्ञान का सामर्थ्य दिखाया था|

रविवार को रक्षा मंत्रालय से संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में इस्रायल के लष्कर ने तीन अति प्रगत टैंक के परीक्षण किए हैं| फिलहाल इस्रायल के लष्कर में मेरकावाज टैंक हैं| गाजापट्टी और लेबनॉन में हिजबुल विरोधी युद्ध में इन टैंक ने जबरदस्त काम दिखाया है| पर २ से अधिक जवानों के साथ तैनात होनेवाले और महंगे टैंक के विकल्प के तौर पर इस्रायल ने अति प्रगत और समय के आगे चलनेवाले टैंक का परीक्षण करने का दावा अंतरराष्ट्रीय माध्यम कर रहे हैं|

इस्रायल के रक्षा मंत्रालय ने इस संबंधी एक व्हिडियो प्रसिद्ध किया है| जिसमें युद्ध क्षेत्र में उपयोग होनेवाले टैंक की तुलना में इस्रायल के टैंक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस अत्याधुनिक कंट्रोलर्स से सज्ज होने की बात दिखाई गई है| इस्रायल के लष्कर के लिए रक्षा साहित्य का निर्माण करनेवाले एल्बिट, रफाएल और इस्रायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज इस कंपनी ने इन टैंक का निर्माण एवं परीक्षण किया है| यह टैंक मतलब युद्ध क्षेत्र का भविष्य होने का दावा इस्रायल कर रहा है|

‘कारमेल प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत इन टैंक का निर्माण हुआ है| इनमें एल्बिट कंपनी के टैंक हाईटेक तंत्रज्ञान से सज्ज होकर इस में बैठनेवाले जवानों के लिए आयर्न विजन हेलमेट का प्रावधान किया गया है| अमरिका के एफ-३५ लड़ाकू विमानों के सैनिकों के लिए उपयोग होने वाले और ३६० डिग्री दृश्य दिखानेवाले यह हेलमेट टैंक के चारों तरफ शुरू गतिविधियां दिखा सकते हैं|

तथा रफाएल कंपनी ने तैयार किए टैंक में जवानों के लिए सामने की बाजू में फ्लाइट वाइड स्क्रीन मॉनिटर्स पर दिखाने का प्रावधान किया गया है| कोई टैंकर इस प्रकार से वाइड स्क्रीन मॉनिटर से सज्जित होनेवाली यह पहली घटना है| रफाएल टैंक ‘एआई’ से सज्ज होकर शत्रु पर हमला करने के लिए खुद ही निर्णय ले सकता है, ऐसा दावा किया जा रहा है| आयएआय कंपनी के टैंक भी रफाएल जैसा ही है और उसका नियंत्रण एक्सबॉक्स कंट्रोलर की तरह किया जा सकता है|

दौरान फिलहाल यह टैंक विकसित हो रहे हैं और लष्कर में शामिल होने के लिए प्रतीक्षा करनी होगी, ऐसा इस्रायल के लष्कर का कहना है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.