इस्रायल की गोलान सीमा के निकट सीरियन सेना का जमावडा शुरू

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदमास्कस – सीरिया में अस्साद प्रशासन ने इस्रायल के गोलन पहाड़ियों के सीमा के पास लष्कर की जादा टुकड़ी रवाना की है| टैंक, बख्तरबंद वाहन, शस्त्र ले जानेवाले लष्करी ट्रक और हजारों सैनिक गोलन सीमा की दिशा में कदम उठाने की जानकारी ब्रिटेन स्थित सीरियन मानव अधिकार संगठन ने दी है| इस्रायली सीमा के पास इस अतिरिक्त लष्कर की गतिविधियों का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है| पर सीरिया की यह तैनाती इस्रायल के लिए चेतावनी होने का दावा स्थानीय माध्यम कर रहे हैं|

सीरिया के दक्षिणी भाग के जमलाह और आब्दयिन तथा गोलन पहाड़ियों की सीमा के नजदिकी क्षेत्र के लिए सीरिया ने यह लष्कर की ज्यादा टुकड़ी भेजी है| जिसमें अल-कुनित्रा और दारा के सीमारेखा का भी समावेश है| दोनों जगहों पर इस्रायल के गोलन पहाड़ियों के सीमा के पास है| सीरिया ने कितना बड़ा शस्त्र भंडार एवं जवान रवाना किए हैं, इसकी जानकारी उजागर नहीं हो सकी है| पर सीरिया के इस लष्करी गतिविधियों के पीछे अलग कारण होने का दावा लष्करी सूत्रों ने किया है|

पिछले हफ्ते में सीरियन सीमा के पास इस्रायल का ड्रोन गिराने का दावा हुआ था| सीरियन लष्कर ने क्लस्टर बम का उपयोग करनेवाला इस्रायल का ड्रोन गिराने का दावा किया था| पर सीरियन लष्कर दावा कर रहे ड्रोन अपना नहीं था, ऐसी जानकारी इस्रायल के लष्कर ने दी है| इसके विपरीत सीरियन लष्करने ईरान का ही ड्रोन गिराने का दावा इस्रायली लष्कर ने किया था|

ड्रोन के इस घटना के बाद सीरिया ने सीमा भाग में यह लष्करी तैयारी बढ़ाने की बात कही जा रही है| लंदन स्थित सीरियन मानव अधिकार संगठन ने भी गोलन पहाड़ियों के पास इस लष्कर की गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की है| पिछले कुछ महीनों में इस्रायली लष्कर ने सीरिया के दक्षिणी सीमा पर किए कार्रवाई में जमलाह एवं आब्दयिन इन भागों पर हमने किए थे| इस जगह ईरान से संबंधित आतंकवादी छिपकर बैठने का आरोप इस्रायल ने किया था| जिसकी वजह से इस्रायल को प्रत्युत्तर देने के लिए सीरिया ने भी कार्रवाई करने की आशंका जताई जा रही है|

दौरान टैंक, लष्करी ट्रक और सैनिक जमा करते हुए सीरिया, हिजबुल्लाह की मदद से गोलान पहाड़ियों पर हमलें करने की तैयारी में होने का दावा इस्रायली माध्यम कर रहे हैं्| कुछ दिनों पहले हिजबुल्लाह ने इस्रायल के कब्जे में होनेवाले गोलान पहाड़ियों पर जल्द ही नियंत्रण प्राप्त किया जाएगा, ऐसा घोषित किया था| इस्रायल के गोलान के पास यह लष्करी तैयारी करके सीरिया हिज्बुल्लाह की मदद से नए हमलों की तैयारी कर रहा है, यह बात इस्रायल माध्यमों ने कही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.