इस्रायल ने सीरिया में ईरान के ठिकानों को लक्ष्य किया – इस्रायल के प्रधानमंत्री

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

जेरूसलेम – इस्रायल के लडाकू विमानों ने शुक्रवार रात सीरिया की राजधानी दमास्कस के हवाई अड्डे के निकट ईरान और हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमलें करने का ऐलान करके इस्रालय के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू इन्होंने इन हलमों की जिम्मेदारी स्वीकारी है| इरान और सीरिया के विरोध में अपनाई भूमिका पर हम कायम है, यह इस्रायल ने इस कार्रवाई से दिखाया है, यह कहकर प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने सीरिया में हवाई हमले जारी रहेंगे, यह डटकर कहा हा| अमरिकी सेना की सीरिसाय से वापसी होने के बाद भी अपनी कार्रवाई में फरक नही होगा, यह संकेत इस्रायली प्रधानमंत्री ने दिए है|

दो दिन पहले सीरिया के सरकारी मुखपत्र और सीरियन स्वयंसेवी संगठनों ने राजधानी दमास्कस के हवाई अड्डे के परिसर में जोरदार हवाई हमले होने का दावा किया था| यहा इरान और हिजबुल्लाह के भांडारों को इस्रायल ने लक्ष्य किया, यह दावा इन स्वयंसेवी संगठनों ने किया था| लेकिन सीरियन लष्कर की हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने इस्रायल के हवाई हमलें विफल किए थे, यह दावा सीरियन वृत्तपत्र ने किया था| तभी इस्रालयी लष्कर ने इस बारे में प्रतिक्रिया देना टाल दिया था|

लेकिन, इस्रायली प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने रविवार के दिन कैबिनट बैठक में सीरिया में किए हवाई हमलों की जानकारी दी| इस्रायल के लडाकू विमानों ने सीरिया में इरान और हिजबुल्लाह के भांडारों पर जोरदार हमले किए, यह नेत्यान्याहू ने कहा| इस में इरान के हथियारों का भांडार पूरी तरह से ध्वस्त किया, यह इस्रायली प्रधानमंत्री ने बताया| इसके पहले भी इस्रायली विमानों ने सीरिया में इरान और हिजबुल्लाह के सैंकडो ठिकाने नष्ट करने की घोषणा करके प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने सीरिया में इस्रायल के हमले शुरू रहेंगे, यह चेतावनी दी थी|

वही, इस्रायल के रक्षा दल प्रमुख गादी एश्केनॉत इन्होंने भी अमरिकी समाचार पत्र से बोलते समय सीरिया में इस्रायल ने किए हवाई हमलों की जानकारी उजागर की| पिछले साल इस्रायल के लष्कर ने सीरिया में हजारों जगहों को लक्ष्य किया था, ऐसा एश्केनॉत इन्होंने घोषित किया| इरान से जुडे लगभग दो हजार जगहों पर इस्रायल ने बम हमले किए है और हर दिन सीरिया में इस्रायली लष्कर के हमलें शुरू थे, यह भी एश्केनॉत ने कहा|

इस्रायल ने इसके पहले सीरिया में किए हवाई हमलों के संबंधी इतनी खुली भूमिका अपनाई नही थी| लेकिन प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू और रक्षा दल प्रमुख ने एक ही समय इस्रायली लष्कर ने सीरिया में किए हमलों की जानकारी घोषित करके सीरिया, इरान और हिजबुल्लाह को चेतावनी दी है, यह दावा इस्रायली माध्यम कर रहे है| अमरिकी सेना की सीरिया से वापसी करने के ऐलान की पृष्ठभुमि पर इस्रायली नेताओं से यह चेतावनी दी जा रही है, यह विश्‍लेषकों का कहना है|

इस दौरान, अमरिकी सेना सीरिया में दाखिल होने से पहले भी इस्रायल ने सीरिया में हमले किए थे, इशकी याद कुछ दिन पहले ही इस्रायल के प्रधानमंत्री ने दिलाई थी| साथ ही सीरिया में इरान के ठिकानों पर इस्रायल को हमले करने से रशिया भी रोक नही सकता, यह चेतावनी इस्रायली प्रधानमंत्री ने इसके पहले ही दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.