हमास के रॉकेट हमले पर इस्रायल का प्रत्युत्तर – हमास ने पहली बार किया विमान विरोधी मिसाइल का प्रयोग

गाज़ा/जेरूसलम – गाज़ापट्टी की हमास ने सोमवार देर रात इस्रायल पर रॉकेट हमला किया| इसके जवाब में इस्रायल के लड़ाकू विमानों ने गाज़ा में हमास के अहम ठिकानों के साथ हथियारों के भंड़ार नष्ट किए| चार महीने बाद हमास ने पहली बार इस्रायल पर रॉकेट हमला करने का दावा किया जा रहा हैं| इसके साथ ही हमास ने इस्रायल के हवाई हमलों के विरोध मे विमान विरोधी मिसाइल का इस्तेमाल करने की चौकानेवाली जानकारी सामने आ रही हैं| इसी बीच, इस्रायल से लगातार छह महीने युद्ध करने के लिए हमारी तैयार होने का इशारा हमास ने पिछले हफ्ते ही दिया था|

हमास के आतंकियों ने सोमवार देर रात के बाद इस्रायल पर रॉकेट हमला किया| लेकिन, इस्रायल की आयर्न डोम हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने इस हमलावर रॉकेट को सफलता के साथ नष्ट किया| इसके बाद इस्रायली लड़ाकू विमानों ने गाज़ा के खान युनून और अन्य अहम शहरों को हवाई हमलों से लक्ष्य किया| इस कार्रवाई में हमास का बड़ा नुकसान होने की खबरे सामने आ रही हैं| साथ ही हमास के पास विमान विरोधी मिसाइल यंत्रणा होने की जानकारी सामने आयी हैं| हमास ने हमारे विरोध में विमान विरोधी यंत्रणा का इस्तेमाल किया, यह जानकारी इस्रायली सेना ने साझा की|

हमास का प्रवक्ता कासेम ने इस्रायल पर किए हमले का समर्थन किया| साथ ही इसके आगे इस्रायल के लड़ाकू विमान हमास के विमान विरोधी मिसाइलों के निशाने पर रहेंगे, यह धमकी हमास के प्रवक्ता ने प्रदान की| हमास ने इस्रायली विमानों पर हमला करने के लिए ‘एसए-७ स्ट्रेला’ नामक मिसाइल का इस्तेमाल करने की जानकारी अल मयादिन नामक हिज़बुल्लाह से जुड़े समाचार चैनल ने साझा की| इन हमलों में किसी भी तर से जान का नुकसान नहीं हुआ हैं| लेकिन, हमास के हमलें और इसमें किया गया विमान विरोधी मिसाइल का इस्तेमाल चिंता का कारण होने का दावा इस्रायली माध्यम कर रहे हैं|

कुछ ही दिन पहले इस्रायल विरोधी युद्ध की पूरी तैयारी करने का ऐलान करके लगातार छह महीनें युद्ध शुरू रखने के लिए तैयार हैं, ऐसा हमास ने धमकाया था| पिछले साल हमास ने इस्रायल पर ४,३६० रॉकेटस् हमलें किए थे| इसके बाद हमास के हथियारों के भंड़ार मे काफी बढ़ोतरी होने का इशारा इस्रायली सुरक्षा यंत्रणाओं ने दिया था| ऐसें में विमान विरोधी मिसाइल का इस्तेमाल करके हमास अपनी तैयारी की झलक इस्रायल को दिखाती दिख रही हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.