हमास के रॉकेट हमले के बाद इस्रायल-गाज़ा के तनाव में बढ़ोतरी

जेरूसलम – गुरूवार को हमास के आतंकियों ने इस्रायल पर चार या अधिक रॉकेट हमले किए| इसके जवाब में इस्रायली लड़ाकू विमानों ने गाज़ा में स्थित हमास के ठिकानों को लक्ष्य किया| पिछले चार दिनों में हमास और इस्रायल का दूसरी बार संघर्ष हुआ है| इससे इस्रायल की सेना और गाज़ापट्टी में मौजूद हमास के आतंकियों के बीच फिर से संघर्ष होने का अनुमान जताया जा रहा है| साथ ही इसकी गूंज जेरूसलम में भी सुनाई दे सकती है, ऐसा इशारा इस्रायली यंत्रणा दे रही है|

दो दिन पहले गाज़ापट्टी से इस्रायल पर रॉकेट हमला हुआ था| इसके बाद इस्रायल ने हवाई हमले करके हमास के हथियारों का भंड़ार नष्ट किया| इस दौरान हमास ने पहली बार विमान विरोधी मिसाइल का इस्तेमाल करके अपनी तैयारी दिखाई थी| लेकिन, यह संघर्ष अधिक ना बढे, इसके लिए हमास ने इजिप्ट की ओर रुख करने की खबरें सामने आयीं थी|

लेकिन, इस घटना के दो दिन पूरे होते ही हमास के आतंकियों ने बुधवार देर रात के बाद इस्रायल पर रॉकेट हमले किए| साथ ही इस्रायली लड़ाकू विमानों के खिलाफ फिर से विमानविरोधी मिसाइल का इस्तेमाल किया| इस्रायल की आयर्न डोम यंत्रणा ने इन रॉकेट हमलों को सफलता से नाकाम करने के फोटो और वीडियो सामने आए हैं| लेकिन, इस अवसर पर हमास सालभर पहले का संघर्ष दोहराने की तैयारी में होने के इशारे इस्रायल के सैन्य विश्‍लेषक दे रहे हैं|

पिछले साल इन्ही दिनों हमास ने इस्रायल पर लगातार १५ दिन रॉकेट की बौछार की थी| इसकी वजह से विश्‍व को हमास के हथियारों की तैयारी का अहसास हुआ था| लेकिन, कुछ दिन पहले हमास ने यह धमकी दी कि, आनेवाले दिनों में इस्रायल पर इससे अधिक भीषण हमले किए जाएँगे| लगातर छह महीनों तक इस्रायल पर रॉकेटस् और मिसाईल्स की बौछार होती रहेगी इतनी तैयारी की गई है, ऐसा हमास ने धमकाया था| ऐसी स्थिति में हमास के इस्रायल पर हो रहे हमलों की बढ़ोतरी बडी चिंता का विषय है, ऐसा सैन्य विश्‍लेषकों का कहना है|

ऐसे में इस्रायल पर हमारे हमले वेस्ट बैंक और जेरूसलम में मौजूद इस्रायली सुरक्षा यंत्रणा की कार्रवाई से जोडे जा रहे हैं| इस्रायल के गुट पैलेस्टिनियों की भावनाओं को ठेंस पहुँचाने की कोशिश करते हैं तो इसके खतरनाक परिणाम इस्रायल को भुगतने पड़ेंगे, ऐसा हमास ने धमकाया था| इस्रायल की अंदरुनि सुरक्षा यंत्रणा शिन बेतने भी कुछ इस्रायली नेताओं के नाम के साथ ज़िक्र करके इशारा जारी किया|

इस्रायली पुलिस और सेना ने वेस्ट बैंक के साथ जेरूसलम में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई है| लेकिन, आनेवाले दिनों में इस्रायली नेता इतामर बेन ग्विर को प्रतिबंधित ठिकानों में प्रवेश दिया तो नया गाज़ा युद्ध छिडेगा, ऐसा इशारा शिन बेत ने दिया है| बेन गिवर इस्रायल-गाज़ा युद्ध में एक विस्फोटक की भांति काम करेंगे, ऐसा इस्रायली सुरक्षा यंत्रणा का कहना है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.