इस्रायल के गाजा में आतंकियों के ठिकानों पर हमलें जारी – गाजा सीमा पर टैंको का बेडा तैनात

Third World Warजेरूसलम: गाजापट्टी से हुए हमास के राकेट हमलों को लगातार दुसरी रात इस्रायली लष्कर ने हवाई हमलों के माध्यम से जोरदार जवाब दिया है| इस कार्रवाई में इस्रायली लष्कर ने गाजा में हमास का और एक लष्करी अड्डा और हथियारों का गोदाम नष्ट किया| तभी, अमरिका की यात्रा से लौट आए इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू इन्होंने गाजा की सीमा पर टैंक और लष्कर की अतिरिक्त टुकडी तैनात करके हमास की गलती की वजह से यह संघर्ष भडक सकता है, यह चेतावनी दी|

इस्रायल, गाजा, आतंकियों, ठिकानों, हमलें, गाजा सीमा, टैंको, बेडा, तैनातसोमवार रात इस्रायली लष्कर ने गाजा में ८० जगहों पर हमलें किए थए| इस दौरान हमास और इस्लामिक जिहाद इन दो आतंकी संगठनों की अहम जगहों का समावेश था| हमास प्रमुख इस्माईल हनिया का कार्यालय भी इस हमले में तबाह हुआ है, यह जानकारी इस्रायली लष्कर ने प्रसिद्ध की थी| मंगलवार की सुबह गाजा के माध्यमों ने इस्रायल ने किए हमलों का समर्थन किया साथ ही इस्रायल की कार्रवाई में हनिया के दफ्तर की इमारत तबाह होने के फोटो प्रसिद्ध करके इसके गंभीर परीणाम इस्रायल को भुगतने होंगे, यह धमकी भी दी थी|

मंगलवार की रात गाजापट्टी से इस्रायल की सरहद में और राकेट हमलें किए गए| गाजा सीमा पर तैनात इस्रायल की हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने यह राकेट हमलें सफलता से निष्प्रभ किए| सिर्फ एक ही राकेट इस्रायली क्षेत्र पर गिरा| लेकिन, इस हमले में किसी भी प्रकार की हानी नही हुई| इस हमले के बाद इस्रायली सेना ने गाजा के खान युनूस शहरपर जोरदार हवाई हमलें किए| खान युनूस में हमास के लष्करी ठिकाने और हथियारों का कारखाना तबाह होने की जानकारी इस्रायली लष्कर ने दी|

इस कार्रवाई के साथ ही इस्रायल ने गाजा सीमा पर अतिरिक्त तैनाती शुरू की है| अमरिका की यात्रा से लौट आए इस्रायल के प्रधानमंत्री ने दिए आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई| गाजा के सरहदी क्षेत्र में पहले ही तोंपों की तैनाती की गई थी| लेकिन, पिछले कुछ घंटों में इस्रायल के टैंक का दस्ता रफाह सीमा पर पहुंचा है| साथ ही सेना की एक बटालियन भी गाजा सीमा के निकट पुरी तरह से तैयार रखी गई है| गाजा के आतंकी संगठनों ने कुछ हरकत की तो कडी कार्रवाई करने की चेतावनी इस्रायल ने इस तैनाती के जरिए दी है, यह दावा इस्रायल के माध्यम एवं विश्‍लेषक कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.