ट्रम्प और नेत्यान्याहू के बीच हुई ईरान से बने खतरे के मुद्दे पर बातचीत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प और इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू के बीच ईरान से बने खतरे के मुद्दे पर बातचीत हुई है| दोनों देशों के नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर फोन पर बातचीत की है और इस सप्ताह में इन दोनों ने बातचीत करने का यह दुसरा अवसर होने की बात व्हाईट हाउस ने कही है|

पिछले महीने में १९ नवंबर के रोज इस्रायली प्रधानमंत्री ने अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प को फोन किया था| ट्रम्प ने वेस्ट बैंक में इस्रायली शरणार्थियों की बस्तियों पर अपनाई भूमिका के मुद्दे पर बातचीत करने के उद्देश्य से यह फोन किया गया| पर, इस दौरान ईरान के मुद्दे पर भी बातचीत हुई थी| इसके बाद रविवार के दिन इस्रायली प्रधानमंत्री ने फिर एक बार ट्रम्प से बातचीत की है, यह जानकारी व्हाईट हाउस ने साझा की|

ईरान से इस्रायल और खाडी क्षेत्र के देशों के लिए बने खतरे में हो रही बढोतरी के मुद्दे पर यह बातचीत होने की जानकारी व्हाईट हाउस ने घोषित की है| साथ ही द्विपक्षिय सहयोग और क्षेत्रिय मुद्दों पर भी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प और प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू की चर्चा होने की बात व्हाईट हाउस ने कही है|

इसी दौरान, खाडी क्षेत्र में बढ रहे तनाव की पृष्ठभूमि पर अमरिका की ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ यह विमान वाहक युद्धपोत पर्शियन खाडी में दाखिल हुई है| इसके अलावा पर्शियन खाडी में ईरान के विरोध में नौसेना का मोर्चा बनाने के लिए ब्रिटेन और फ्रान्स ने अपनी विध्वंसक रवाना की है| इस नौसेना के मोर्चे में शामिल होने का ऐलान इस्रायल ने भी किया था| पर, इस्रायली नौसेना इस मोर्चे का हिस्सा होती है तो इसे युद्ध का ऐलान समझा जाएगा, यह बात ईरान ने पहले ही घोषित की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.