सीरिया और इराक के बाद अब येमन में हौथी बागियों पर हमलें करने के लिए इस्रायल की तैयारी – कुवैती समाचार पत्र का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरकुवैत सिटी – सीरिया और इराक में ईरान और हिजबुल्लाह एवं ईरान से जुडे चरमपंथी गुटों के अड्डों पर हवाई हमलें करने के बाद इस्रायल ने अब येमन की ओर अपना रुख किया है| ईरान से जुडे येमन के हौथी बागियों को निशाना करने का अब इस्रायल ने तय किया है| ऐसे में जल्द ही इस्रायल के लडाकू विमान हौथी बागियों पर हमलें करेंगे, यह दावा कुवैत के ‘अल जरिदा’ इस समाचार पत्र ने किया है| ईरान की हथियारों की तस्करी रोकने के लिए इस्रायल यह हमला करेगा, ऐसा इस समाचार पत्र ने कहा है|

इस्रायली गुप्तचर यंत्रणा ‘मोसाद’ और लष्करी गुप्तचर यंत्रणा ईरान की हथियारों की तस्करी पर कडी नजर रखकर है| ईरान हौथी बागियों समेत हिजबुल्लाह के आतंकियों की सहायता से येमन की नैऋत्य सीमा पर ‘बाब अल मंदेब’ की खाडी से यह तस्करी कर सकता है| ‘एडन की खाडी’ और ‘रेड सी’ के बीचो बीच होनेवाले समुद्री क्षेत्र में हौथी बागी एवं हिजबुल्लाह मिसाइल और ड्रोन्स की तस्करी करने की तैयारी में होने का दावा कुवैती समाचार पत्र ने किया है|

इस तस्करी की सहायता से ‘रेड सी’ के समुद्री क्षेत्र के ईंधन टैंकर एवं व्यापारी जहाजों के नेटवर्क को लक्ष्य करने की साजिश ईरान ने की है| इस वजह से इसी क्षेत्र में हमला करने के प्लैन पर इस्रायल ने काम किया है| ईरान के मिसाईल और ड्रोन्स ‘बाब अल मंदेब’ तर पहुंचते ही इस्रायल इस कार्रवाई को अंजाम देगा, ऐसा इस कुवैती समाचार पत्र ने कहा है|

इस खबर पर इस्रायल ने अभिप्र्राय नही दिया है| साथ ही पिछले दो महीनों से सीरिया एवं इराक में हुए हमलों के बारे में भी इस्रायल ने मौन रखा है| लेकिन इस्रायल के विनाश के नारे दे रहे ईरान के ठिकानों पर कार्रवाई शुरू रहेगी, यह संकेत प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने दिए है|

इससे पहले भी इस्रायल पर हमलें करने के लिए हिजबुल्लाह और अन्य आतंकी संगठनों को हथियारों की तस्करी करनेवाले ईरान के ठिकानों पर हमलें करने का ऐलान इस्रायल के नेताओं ने किया था| सीरिया में ईरान, हिजबुल्लाह और ईरान से जुडे गुटों के अड्डों पर २०० से अधिक हवाई हमलें किए है, यह ऐलान इस्रायल ने किया था|

इस दौरान, येमन के हौथी बागियों को ईरान से बडी तादाद में आर्थिक और हथियारों की सहायता प्राप्त हो रही है, यह आरोप अमरिका और सौदी अरब ने किया था| सौदी की नौसेना ने हौथी बागियों को हथियार प्रदान करने के लिए निकला ईरान का जहाज भी कब्जे में किया था| साथ ही पिछले कुछ महीनों में हौथी बागियों ने सौदी में किए हमलों में इस्तेमाल किए मिसाइल और ड्रोन्स ईरान के बने होने की बात स्पष्ट हुई है|

पिछले सप्ताह में हौथी बागियों के वरिष्ठ नेताओं ने ईरान की यात्रा करके ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह खामेनी से भेंट की थी| इसके अलावा हौथी बागी, ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् और हिजबुल्लाह के नेताओं की बैठक होने का दावा भी खाडी क्षेत्र के माध्यम कर रहे है| इस भेंट में ईरान, हौथी और हिजबुल्लाह में बडे हमलें की योजना का प्लैन तैयार किया गया होगा, यह संभावना भी व्यक्त की जा रही है| इस पृष्ठभूमि पर येमन के हौथी बागी और हिजबुल्लाह पर हमलें करने के लिए इस्रायल ने तैयारी पूरी की है, इस समाचार की गंभीरता बढी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.