इराक की हवाई कार्रवाई में ‘आईएस’ के तीन आतंकी ढ़ेर

बगदाद – इराक की वायु सेना ने दियाला प्रांत में कार्रवाई करके ‘आईएस’ के तीन आतंकवादियों को मार खिलाफ हवाई अभियान चलाया हुआ दिख रहा है। 

हवाई कार्रवाईआईएस के आतंकवादी इराक में फिर से सिर उठाने की तैयारी में होने का दावा किया जा रहा है। इराकी जनता और सुरक्षा यंत्रणा पर इस आतंकी संगठन के हमले बढ़ रहे हैं। इस पृष्ठभूमि पर इराक की सेना ने आईएस विरोधी गुप्त अभियान शुरू किया था। इराक की सेना गुरिल्ला युद्ध नीति का इस्तेमाल करके आईएस के आतंवादियों को लक्ष्य कर रही थी। इराक के पूर्व हिस्से के दियाला प्रांत में आईएस के आतंकवादियों ने अपना डेरा जमाया था। इस पृष्ठभूमि पर इराक की सेना ने शुक्रवार को आईएस के अड्डे पर हमले किए। इसमें तीन आतंकवादियों को खत्म किए जाने की जानकारी इराक की सेना ने दी।

इस बीच, अमरीका इराक से पूरी सेना हटाए, ऐसी मांग इराक की सरकार ने की है। लेकिन, इराक में आईएस का प्रभाव बढ़ने का कारण बताकर बायडेन प्रशासन ने इराक में अमरिकी सैनिकों की तैनाती बढ़ाने के संकेत दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.