इराक स्थित अमरीका के स्थानों पर १२ घंटों में दो हमलें

iraq-us-embassy-drone-attack-1बगदाद – इराक स्थित ईरान से जुड़े आतंकवादी संगठन और अमरीका के बीच संघर्ष बढ़ने लगा है। पिछले चौबीस घंटों में ईरान से जुड़े आतंकवादियों ने, इराक स्थित अमरीका के हवाई अड्डे और दूतावास पर हमलें किए। पिछले महीने अमरीका ने इराक और सिरिया के ईरान से जुड़े गुटों पर की कार्रवाई के बदले के रूप में ये हमले किए होकर, आनेवाले समय में इनका प्रमाण बढ़ेगा, ऐसी धमकी इन गुटों ने दी। इसी बीच, अमरिकी हितसंबंधों पर ड्रोन हमलें करानेवालों की जानकारी देनेवालों को ३० लाख डॉलर्स इनाम देने का ऐलान अमरीका ने किया है।

अमरीका और मित्र देशों का लष्कर तैनात होनेवाले इराक के एन अल-असाद हवाई अड्डे के पास सोमवार दोपहर को रॉकेट हमले हुए। कुल सात रॉकेट्स इस हवाई अड्डे की दिशा में दागे गए थे। लेकिन इनमें से तीन रॉकेट हवाई अड्डे के कंपाउंड में गिरे। उसके बाद सोमवार मध्यरात्रि के बाद राजधानी बगदाद स्थित अमरीका के दूतावास पर हमले की कोशिश की गई।

iraq-us-embassy-drone-attack-2-169x300विस्फोटकों से लदे ड्रोन दूतावास की इमारत से टकराने की आतंकवादियों की साज़िश थी। लेकिन अमरीका के लष्कर ने हवाई सुरक्षा यंत्रणा का इस्तेमाल करके रॉकेट के जरिए ये ड्रोन नष्ट किए। इससे बड़ा घातपात टल गया। इन दोनों हमलों में किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई, ऐसा अमरीका ने घोषित किया। साथ ही, इन दोनों हमलों के सूत्रधारों की तलाश जारी है, यह अमरीका ने स्पष्ट किया। इन दोनों हमलों से पहले और बाद में इराक के ‘कतैब हिजबुल्लाह’ तथा ‘हरकत हिजबुल्लाह अल-नुजाबा’ और ‘कतैब सईद अल-सुहादा’ इन तीन ईरान से जुड़े आतंकवादी संगठनों ने अमरीका को धमकियाँ दीं हैं।

iraq-us-embassy-drone-attack-3-293x300पिछले महीने में अमरीका ने इराक और सीरिया स्थित ईरान से जुड़े आतंकवादी संगठनों पर बड़ी हवाई कार्रवाई की थी। इसमें ईरान से जुड़े आतंकवादी संगठनों को बड़ी जीवितहानि सहनी पड़ी होने का दावा किया जाता है। अमरीका के इस हमले का बदला लेंगे, ऐसी धमकी इन आतंकवादी संगठनों ने दी थी। अमरीका ने अगर इराक से वापसी ना की, तो अमरीका को भयंकर परिणाम सहने पड़ेंगे, यह इन ईरान से जुड़े आतंकवादी संगठनों ने जताया था।

हवाई अड्डा और दूतावास पर हुए इन हमलों पर अमरीका से प्रतिक्रिया अपेक्षित है। इराक स्थित ‘पॉप्युलर मोबिलाईझेशन फोर्सेस’ इस ईरान से जुड़े प्रभावी आतंकवादी संगठन ने, अमरीका के इन हमलों का जवाब देने के लिए गतिविधियाँ बढ़ाईं होने की खबरें आ रही हैं। अमरीका ने भी इन हमलों के पीछे होनेवालों की जानकारी देनेवालों को तीस लाख डॉलर्स का ईनाम घोषित किया है।

इस साल की शुरुआत से इराक स्थित अमरीका के स्थानों पर कम से कम ४७ हमले होने का दावा किया जाता है। इनमें छः ड्रोन हमलों का समावेश है। अप्रैल, मई और जून महीने में अरबिल, अल-असाद और बगदाद स्थित अड्डों पर तैनात अमरिकी लष्कर को लक्ष्य करने के लिए ड्रोन हमले किए गए थे। अभी भी इराक में अमरीका के लगभग ढ़ाई हज़ार जवान तैनात हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.