‘आयएस’ने नीस हमले की जिम्मेदारी क़बूल की

पॅरिस, दि. १६ (वृत्तसंस्था) – फ्रान्स के नीस शहर में ८४ लोगों की जान लेनेवाले भयानक आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ‘आयएस’ ने ली हैं|  यहाँ पर हमला करनेवाला ‘मोहम्मद बौहेल’ हमारा सैनिक था, ऐसा ‘आयएस’ द्वारा कहा गया है|

French-senator-Nathalie-Goulet‘इराक और सीरिया स्थित अपने स्थानों पर, अमरिका के साथ हवाई हमलों में शामिल होनेवाले फ्रान्स को सबक सिखाने के लिए आतंकवादी हमला किया गया’ ऐसा दावा ‘आयएस’ ने किया हैं| अब तक इस हमलें के लिए पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया गया हैं| ‘इस प्रकार के हमलें रोकना नामुमक़िन बात है’ इस बात का फ्रान्स के लोकप्रतिनिधियों ने स्वीकार किया है।

आतंकी बौहेल ने गुरुवार के दिन फ्रान्स के नीस शहर में, ‘राष्ट्रीय दिन’ की आतषबाजी देखने के लिए सड़कों पर उतर आये लोगों पर ट्रक चलाते हुए करीब १५० नागरिकों को रौंद दिया| इसमें १० बच्चों के समेत ८४ लोगों की मौत हुई| इस हमलें में २०२ लोग घायल हुए हैं, इनमें से ५२ लोगों की तबियत अभी भी गंभीर बतायी जा रही है| यह हत्याकांड, फ्रेंच पुलिसकर्मियों द्वारा बौहेल को मार दिया जाने के बाद ही ख़त्म हुआ| आठ महीने पहले, फ्रान्स की राजधानी पॅरिस में हुए आतंकी हमलें में १३० लोग मारे गये थे|

Nice-Attckerअमरिका के साथ फ्रान्स हमपर हमलें करके बेगुनाहों की जान ले रहा है| इसका बदला लेने के लिए नीस में हमला किया गया| हमलावर बैहोल हमारा सैनिक था, ऐसा ऐलान ‘आयएस’ ने इंटरनेट पर कर दिया| इस हमले को ३६ घंटे हो जाने के बाद किए गये इस ऐलान के बाद, ‘आयएस’ के समर्थकों ने इंटरनेट पर जश्‍न मनाया होने की बात सामने आयी है| उसी वक्त, फ्रान्स के नीस में हुए हमले के बाद फ्रेंच खुफिया एजन्सी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ बेहद असंतोष देखने को मिल रहा हैं| राष्ट्राध्यक्ष फ्रँकोईस हॉंलांदे के खिलाफ़ भी असंतोष प्रकट हो रहा है|

फ्रेंच पुलिसकर्मियों ने इस मामले में अब तक पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया है| इसमे बैहोल से तला़क ले चुकी उसकी पूर्व पत्नी का भी समावेश है, ऐसी जानकारी फ्रान्स के अख़बारों ने दी है| ‘नीस में हुए आतंकी हमले का स्वरूप देखते हुए इस प्रकार के हमले रोकना नामुमक़िन बात है’ ऐसा फ्रेंच संसद सदस्य ‘नताली गॅलेत’ ने कहा है|

france-police‘यह हमला एक भयानक सपना था। इस प्रकार के हमले के बारे में सोचना तक मुश्कील हैं और पूरी घटना के लिए पुलिसकर्मी और गुप्तचरविभाग को दोषी ठहराना भी गलत बात होगी| इस पूरे मामले में गुप्तचरविभाग को और मज़बूत करना यही एकमात्र पर्याय उपलब्ध है’ ऐसा गॉलेत ने कहा|

नीस फ्रान्स का सबसे सुरक्षित शहर माना जाता था, ऐसा कहकर गॉलेत ने इस आतंकी हमले पर तीव्र दुख व्यक्त किया| इसी दौरान, फ्रान्स में इस हमले के तीव्र परिणाम दिखायी दे रहे हैं| राष्ट्राध्यक्ष हॉलांदे ने इराक और सीरिया में ‘आयएस’ के स्थानों पर और तेज़ हमले करने का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.