इराक में सरकार के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में ४२ लोगों की मौत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बगदाद – इराक में फिर से सरकार के विरोध में तीव्र प्रदर्शन शुरू हुए है और इन प्रदर्शनों में अबतक ४२ से भी अधिक लोगों की मौत हुई है| राजधानी बगदाद समेत देश के अलग अलग हिस्सों में शुक्रवार से यह प्रदर्शन हो रहे है| इन प्रदर्शनों के विरोध में हुई कार्रवाई के दौरान दो हजार से भी अधिक लोग जख्मी होने की बात सामने आयी है| इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने बगदाद के सबसे सुरक्षित ‘ग्रीन झोन’ में घुंसने की कोशिश की है, यह भी कहा गया है|

इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी और उनकी सरकार ईरान के प्रभाव में होने का आरोप देश के कुछ वांशिक गुट एवं संगठन कर रहे है| इस पृष्ठभूमि पर सरकार की नाकामयाबी का कारण आगे करके इराक में युवकों समेत कई गुटों ने महदी सरकार के विरोध में प्रदर्शन शुरू किए है| राजधानी बगदाद समेत दक्षिणी क्षेत्र के कई प्रांतों में हो रहे प्रदर्शनों में शुक्रवार के दिन हिंसा हुई| प्रधानमंत्री महदी ने आश्‍वासन देने के बावजूद यह प्रदर्शन तीव्र हुए है|

इससे पहले अक्टुबर महीने के शुरू में प्रधानमंत्री महदी के विरोध में प्रदर्शन हुए थे| यह प्रदर्शन रोकने के लिए इराकी पुलिस ने स्नायपर रायफल्स का इस्तेमाल किया था| इस कार्रवाई में करीबन डेढ सौ लोगों की मौत होने की बात स्पष्ट हुई थी| महीने के शुरू में हुए इन प्रदर्शनों पर हुई कार्रवाई इराकी जनता के असंतोष का कारण बनने का दावा कुछ नेता कर रहे है|

ईरान समर्थक हथियारी गुट इराक में मजबूत हुए है और इनके विरोध में स्थानिय लोगों में नाराजगी होने की बात स्पष्ट हुई थी| इसी बीच यह प्रदर्शन इस्रायल और अमरिका पुरस्कृत होने का आरोप ईरान कर रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.