इराक में बने ईरान के अड्डों पर हुए हमलें इस्रायल ने ही किए – अमरिकी समाचार पत्र के दावे पर इराक में उमड रही है संतप्त प्रतिक्रिया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम: इराक में बने ईरान के अड्डों पर हो रहे हवाई हमलों के पीछे इस्रायल ही है, यह समाचार ‘न्यूयॉर्क टाईम्स’ इस प्रमुख अमरिकी समाचार पत्र ने प्रसिद्ध की है| इराक में इस्रायल ने किए यह हमलें यानी ‘युद्धा का ऐलान साबित होता है’, ऐसा संतप्त हुए इराकी सांसद ने कहा है| ऐसे में इस्रायल के प्रधानमंत्री ने इराक में हुए इन हवाई हमलों पर बात करने से दूर रहने का निर्णय किया है| फिर भी, इस्रायल को खतम करने की भाषा कर रहा ईरान किसी भी जगह सुरक्षित रह नही सकता, यह सूचक वक्तव्य भी उन्होंने किया है|

पिछले पांच हफ्तों में ईराक में तीन बडे हवाई हमलें हुए है| ईरान से जुडे ‘पॉप्युलर मोबिलायझेशन फोर्सेस’ (पीएमएफ) के इराक में बने तीन लष्करी अड्डे इन हमलों के निशाने पर थे| इराक, सीरिया और लेबनान को जोडनेवाली जगह पर बने इन तीन लष्करी अड्डों पर हुए इन हमलों की वजह से ईरान का काफी बडा झटका लगने का दावा खाडी क्षेत्र के माध्यमों ने किया था| यह तीनों हमलें इस्रायलने ही किए है, यह आरोप हो रहा था| इसपर ‘पीएमएफ’ ने इस्रायल एवं अमरिका को जवाबी कार्रवाई की धमकी भी दी थी| लेकिन, इन हमलों के संबंध में अधिकृत स्तर पर प्रतिकिया देने से इस्रायल दूर रहा था|

ऐसी स्थिति में, ‘न्यूयॉर्क टाईम्स’ ने इराक में मौजूद ईरान से जुडे गुटों के लष्करी अड्डों पर किए इन हमलों के पीछे इस्रायल का ही हाथ होने का दावा किया है| १९ जुलै से इराक के तीन शहरों में ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् एवं ईरान से जुडे गुटों के लष्करी अड्डों पर इस्रायल ने हवाई हमलें किए है, यह समाचार इस अमरिकी पत्र ने प्रसिद्ध की है| अमरिकी अधिकारियों के हवाले से वर्णित समाचार पत्र ने यह दावा किया| इसके बाद इराक में ‘पीएमएफ’ के प्रतिनिधि ने इराक की संसद में इस्रायल पर कडी आलोचना की|

‘इराक की हवाई सीमा में घुंसपैठ करके किए यह हमलें यानी इराक की जनता और इराक की सार्वभूमता के विरोध में शुरू किया युद्ध ही साबित होता है| इराक की हवाई सीमा और सेना को चुनौती दे रहे इस्रायल के विरोध में उचित कार्रवाई करने की धमकी भी ‘पीएमएफ’ के सांसद अहमद असादी ने दी|

इस दौरान, इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने गुरूवार के दिन एक मुलाकात के दौरान इस संबंध में सूचक वक्तव्य किया| ‘इस्रायल के विनाश के नारे देनेवाले देश के विरोध में इस्रायल सभी स्तरों पर कार्रवाई कर रहा है, ऐसा प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने कहा है| इसी बीच ‘पीएमएफ’ ने यह धमकी दी है की, इसके आगे इराक में अपने हवाई अड्डे पर किसी भी विमान ने उडान भरी तो वह विमान गिराया जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.