पाकिस्तान ने ईरान के राजदूत को समन्स जारी किया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

इस्लामाबाद – ईरान के आतंकियों ने पाकिस्तान के सरहदी क्षेत्र में बिछाये विस्फटकों की वजह से पाकिस्तान सेना के छह सैनिकों की बलि गई है| पाकिस्तान ने इस घटना पर कडी नाराजगी जताई है और ईरान के राजदूत को समन्स जारी किया है| इसके पहले पाकिस्तान के आतंवादी ईरान में घुसपैठ करके हमले कर रहे है, यह आरोप ईरान ने किया था| इस वजह से दोनों देशों की सीमा पर तनाव भी निर्माण हुआ था|

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान और ईरान की सीमारेखा पर फिर से तनाव बढा है| ईरान के सिस्तान-बलुचिस्तान प्रांत के आतंकवादी अपनी सरहद में घुसपैठ करके पाकिस्तान के ‘फ्रंटिअर कोअर’ के सैनिकों पर हमले कर रहे है, यह आरोप पाकिस्तान सरकार कर रही है| दो दिन पहले पाकिस्तान के सैनिक इस सरहदी क्षेत्र के निकट ‘वकाई’ इलाके में आतंकीयों के ठिकानों पर कार्रवाई कर रहे थे, तभी हमला हुआ|

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रसिद्ध किये हुए पत्रक में कहा है की, पाकिस्तानी सैनिक सीमा के निकट गश्त रहे थे तभी आतंकवादियों ने ‘लैंडमाईन’ का विस्फोट किया| ईरान के आतंकवादियों ने ही यह विस्फोटक बिछाये थे, यह दावा भी पाकिस्तान कर रहा है| ईरानी आतंकवादियों किए इस हमले में छह पाकिस्तानी सैनिक मारे गये|

इस हमले के बाद लगभग ३० आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना की दिशा में गोलाबारी की| इस संघर्ष में पाकिस्तान के १४ सैनिक जख्मी हुए है और २ आतंकियों को ढेर करने में सफलता मिली है, यह दावा पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने किया है| पाकिस्तान के सरहद के निकट हुए इस हमले के मामले में विदेश मंत्रालय ने ईरान के राजदूत मेहदी होनारदूस्त इन्हें समन्स दिया है| ईरान इस हमले के बारे में खुलासा करे और ईरान के सरदही क्षेत्र से हो रहे यह रोके, यह दर्ख्वास्त पाकिस्तान ने की है|

ईरान और पाकिस्तान की सरहद अशांत हुई है और पाकिस्तान के आतंकवादी अपने सैनिकों को अगवाह करके उनकी हत्या कर रहे है, यह आरोप ईरान कर रहा है| यह परिस्थिती कायम रही तो इसके आगे ईरानी सेना पाकिस्तान में घुंसकर कार्रवाई करेगी, यह चेतावनी ईरान ने दी थी| यमन में सऊदी ने शुरू की हुई जंग में पाकिस्तान खुफिया तरीके से सहायता कर रहा है, यह आरोप ईरान की ओर से हो रहा है| इस जंग में ईरान हौथी बागियों को सऊदी के विरोध में सहायता कर रहा है| इस वजह से सऊदी को सहायता कर रहे पाकिस्तान पर ईरान काफी खफा है|

इस परिस्थिति में अपनी सीमा पर पाकिस्तानी आतंकवादियों की शुरू गतिविधियां ईरान का गुस्सा बढा रहा है, यह दिखता है| पाकिस्तान ने ईरानी राजदूत को भेजे समन्स की वजह से दोनों देशों के संबंधों में बनी दरार बढने की आशंका है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.