‘रिव्होल्युशनरी गार्ड’ को आतंकी करार देने के निर्णय का इस्रायल एवं सौदी अरब ने किया स्वागत

Third World Warजेरूसलम/रियाध: राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ईरान की इस्लामिक ‘रिव्होल्युशनरी गार्ड’ आतंकवादी संगठन के तौर पर घोषित करने के निर्णय लेने के लिए मैं आपका आभारी हूं| ईरान की आक्रामकता एवं आतंकवाद से दुनिया को सुरक्षित रखने में आपको फिर एक बार सफलता मिली है, ऐसे शब्दों में इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने ईरान की ‘रिव्होल्युशनरी गार्ड’ को आतंकी घोषित करने की घोषणा का स्वागत किया है| इस्रायल के साथ सौदी अरब ने भी अमरिका ने किए इस निर्णय पर आभार जताया हैं|

रिव्होल्युशनरी गार्ड, आतंकी करार, निर्णय, इस्रायल, सौदी अरब, स्वागतसोमवार के दिन अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान की ‘रिव्होल्युशनरी गार्ड’ आतंकवादी संगठन होने का ऐलान किया था| ट्रम्प प्रशासन की इस घोषणा के पीछे इस्रायल में हो रहे चुनाव भी एक महत्वपूर्ण घटक होने की बात मानी जा रही थी| इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू इनके नेतृत्व को जबरदस्त चुनौती मिली है और उनके लिए यह चुनाव कठिन होंगे, ऐसा कहा जा रहा था| इस पृष्ठभूमि पर अमरिका ने ईरान के लष्कर को आतंकी करार देने से नेत्यान्याहू को कुछ तादाद में में फायदा मिल सकता है, ऐसा दावा विश्‍लेषकों से किया जा रहा था|

विश्‍लेषकों का यह दावा वास्तव में ठहराते हुए ट्रम्प ने इस्रायली चुनाव को केवल २४ घंटे बाकी थे तभी ईरान की ‘रिव्होल्युशनरी गार्ड’ को आतंकवादी घोषित करने का निर्णय लिया| अमरिका के इस निर्णय पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तीव्र प्रतिक्रिया उमड़ रही है और इस्रायल एवं सौदी अरब ने मन से इस ऐलान का स्वागत किया है|

रिव्होल्युशनरी गार्ड, आतंकी करार, निर्णय, इस्रायल, सौदी अरब, स्वागतइस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष का उल्लेख ‘मित्र’ ऐसा करके आईआरजीसी के बारे में निर्णय के लिए आभार जताया है| इस्रायल ने किए बिनती को आपने प्रतिक्रिया देने के लिए मैं आपका आभारी हूं| यह निर्णय अपने दोनों देशों के तथा इस क्षेत्र में अन्य देशों के हित संबंध संभालनेवाला है, ऐसा भी प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है|

इस्रायल के बाद सौदी ने भी अमरिका के इस निर्णय की प्रशंसा की है| सौदी अरब के अधिकृत वृत्तसंस्था ने सौदी के विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया प्रसिद्ध की है| सौदी अरब ने ईरान से आतंकवाद को दिए जानेवाले समर्थन के विरोध में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने लगातार आवाज उठाया था| अमरिका का निर्णय सौदी ने लगातार की मांग को मिली हुई प्रतिक्रिया है, ऐसे शब्दों में सौदी ने ‘रिव्होल्युशनरी गार्ड’ के विरोध में लिए निर्णय का स्वागत किया है|

इस्रायल एवं सौदी अरब इन दोनों देशों ने पिछले कई वर्षों में ईरान के विरोध में आक्रामक संगठन तैयार किया है| येमन में ईरान के हस्तक्षेप के मुद्दे पर सौदी अरब ने इस्लामी देशों के संगठन में ईरान के विरोध में जोरदार बयानबाजी की थी| तथा ईरान की सीरिया एवं लेबनान में शुरू कार्रवाईयों को लेकर इस्रायल ने ईरान को खुलेआम धमकी दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.