अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा हटाने के केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंग द्वारा संकेत

श्रीनगर – पाकिस्तान की कुख्यात गुप्तचर संगठन ‘आईएसआई’ से संबंध रखने वाले एवं आतंकियों का समर्थन कर रहे कुछ लोग जम्मू-कश्मीर में मौजूद है| इसका जायजा लेकर उन्हे दी जा रही सुरक्षा हटाई जाए एवं उनपर कारवाई करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंग इन्होंने राज्य प्रशासन को कहा है| इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंग इन्होंने अलगाववादी हुरियत नेताओं का स्पष्ट तौर पर जिक्र किया नही है, फिर भी उनके बोलने का रूख इन्ही अलगाववादियों की ओर होने की बात स्पष्ट हो रही है|

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंग इन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करके जम्मू-कश्मीर की परिस्थिति का जायजा लिया| गुरूवार के दिन हुए कायराना हमले की पृष्ठभूमि पर राजनाथ सिंग जम्मू-कश्मीर की यात्रा कर रहे है| इस दौरान उन्होंने राज्यपाल सत्यपाल मलिक इनसे भी भेंट की| साथ ही उन्होंने अस्पताल जाकर इस हमले में जखमी हुए जवानों से बातचीत की| इसके बाद माध्यमों के साथ बोलते वक्त उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों पर कारवाई करने के संकेत दिए है| यह अलगाववादी पाकिस्तानी गुप्तचर संगठन से जुडे है और उन्हें सीमा के उस ओर से बडी संख्या में पैसे की आपुर्ति हो रही है| इसकी जांच करके यह पैसा प्राप्त कर रहे अलगाववादियों की सुरक्षा हटाने के हमने राज्य प्रशासन को आदेश दिए है, ऐसा राजनाथ सिंग इन्होंने कहा है|

अलगाववादी हुरियत नेता और पाकिस्तान के संबंध उजागर हुए है| पाकिस्तान के इशारे परही कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके जा रहे है और इस पत्थरबाजी के लिए अलगाववादी पैसा दे रहे है| इसके पहले राष्ट्रीय तपास संस्था (एनआईए) की जांच में इन अलगाववादी नेताओं को पाकिस्तान एवं सौदी अरब से बडी मात्रा में पैसा दिया जाने की बात स्पष्ट हुई थी|

इन्हीं में से कुछ अलगाववादी नेताओं को सरकारी सुरक्षा दी जा रही है| पिछले कई वर्षों से यह सुरक्षा दी जा रही है इसके पहले हुए बडे आतंकी हमलों के बाद इन अलगाववादीयों को दी जा रही सुरक्षा हटाने की मांग होती रही है| लेकिन, अब पहली बार केंद्र सरकार ने इन अलगाववादियों की सुरक्षा हटाने के संकेत दिए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.