कुलभूषण जाधव पर हुई पाकिस्तान की कारवाई अवैध कहें अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भारत की मांग

हेग/नई दिल्ली – भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव इनके विरोध में पाकिस्तान के लष्करी न्यायालय ने की कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून के निकष पूर्ण करने वाली नहीं है| इसलिए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने इस प्रक्रिया को गैरकानूनी घोषित करें, ऐसी मांग भारत ने की है| अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भारत से भूतपूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश सालवे मुकदमा चला रहे है| कुलभूषण जाधव इनपर जासूसी और रक्तपात का आरोप करनेवाले पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में धज्जियां उड़ी है|

सोमवार को यूरोप के हेग शहर में होनेवाले अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कुलभूषण जाधव मामले में सुनवाई शुरू हुई है| पाकिस्तान के लष्करी न्यायालय ने जाधव पर रक्तपात एवं जासूसी का झूठा आरोप रखकर उन्हें मृत्युदंड की सजा सुनाई थी| पर जाधव को वकालत की सहायता देने की भारत की मांग पाकिस्तान ने ठुकराई थी| तथा इस मामले में अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने की तकलीफ पाकिस्तान ने नहीं ली है| इस मुकदमे का कामकाज गोपनीय रखा गया था| जाधव ने अपना अपराध मानने का वीडियो प्रसिद्ध करके पाकिस्तान ने उसपर आरोप सिद्ध होने के दावे किए थे| पर अपने कब्जे में होनेवाले किसी से भी ऐसा इकबालिया बयान दिलवाया जा सकता है, इसकी तरफ भारत ने ध्यान केंद्रित किया है|

पाकिस्तान के लष्करी न्यायालय ने जाधव को मृत्युदंड की सजा सुनाने के बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में दौड़ लगाकर इस सजा पर स्थगित प्राप्त की थी| अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में सोमवार से यह मुकदमा फिर से शुरू हुआ है एवं ४ दिन इसकी सुनवाई शुरू रहनेवाली है| पहले दिन हरीश सालवे ने जबरदस्त बहस करते हुए पाकिस्तान ने जाधव पर किए आरोपों की धज्जियां उड़ाई है|

पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय कानून एवं संकेत को पैरों तले कुचलकर जाधव का मुकदमा चलाया है| संयुक्त राष्ट्रसंघ के नियमों के अनुसार जाधव को मूलभूत मानव अधिकार पाकिस्तान ने नहीं दिए हैं एवं उन्हें वकालत की सहायता नहीं दी है, इसकी तरफ सालवे ने ध्यान केंद्रित किया है|

पाकिस्तान ने किए आरोपों के पीछे कोई भी सबूत नहीं है| केवल भावनिक मुद्दे हैं, ऐसा सालवे ने कहा है| पाकिस्तान के इस गैर जिम्मेदार आरोपों की वजह से एक भारतीय नागरिक का जीवन खतरे में है, इसकी तरफ ध्यान केंद्रित करते हुए पाकिस्तानी यंत्रणा के कामकाज पर सालवे ने आलोचना की है| जाधव की गिरफ्तारी पाकिस्तान भारत विरोधी प्रचार के भाग के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है, ऐसी नाराजगी सालवे ने व्यक्त की है| दौरान सालवे इनके बहस की प्रशंसा होते समय भारत और पाकिस्तान में निर्माण हुए तनाव का प्रतिबिंब हेग के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में दिखाई दे रहा था| पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने वहां उपस्थित भारतीय प्रतिनिधि से हात मिलाने का प्रयत्न किया| इस पर औचित्य भंग ना हो इस लिए नमस्कार करके भारत के प्रतिनिधि दीपक मित्तल ने पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर ख़ान से साथ हात मिलाने से इनकार किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.