कुलभूषण जाधव की सज़ा का मामला; पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद, दि. १२: कुलभूषण जाधव को सुनाई गई मौत की सज़ा पर अमल करने से पहले पाकिस्तान परिणामों के बारे में सोचें, ऐसी कड़ी चेतावनी भारत ने दी थी| इस पृष्ठभूमि पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इस मामले में अपना देश भारत के दबाव के नीचे नहीं झुकेगा|’ लेकिन पाकिस्तान पर भारत का दबाव साफ़ साफ़ दिखाई देने लगा है| पाकिस्तानी सेनाप्रमुख ने शरीफ से मुलाकात करके, देश की रक्षाविषयक तैयारी की जानकारी दी| उसी समय, कुलभूषण जाधव को सुनाई गई सजा पर अमल होना मुश्किल है, ऐसा पाकिस्तानी विश्‍लेषक और पत्रकार खुले आम बता रहे हैं|

पाकिस्तान के लष्करप्रमुख जनरल कमर बाजवा ने प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ से मुलाकात की| इस वक्त हुई चर्चा की जानकारी पाकिस्तानी मीडिया में जारी की गई है| कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान के उपर भारत की ओर से और अन्य देशों की ओर से आनेवाले दबाव के आगे नहीं झुकना है, ऐसा निर्धार प्रधानमंत्री शरीफ और लष्करप्रमुख बाजवा ने इस मुलाकात के दौरान किया है| इस मामले में पाकिस्तान पर अमरीका की ओर से भी दबाव आयेगा, ऐसी आशंका पाकिस्तानी विश्‍लेषकों की ओर से जताई जा रही है|

अमरीका के विदेशमंत्रालय के पूर्व अधिकारी और ‘कौन्सिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स’ इस अभ्यासगुट के पाकिस्तान और दक्षिण एशिया विभाग की निरीक्षक ‘एलिसा एरेस’ ने दावा किया कि जाधव पर लगाये गए इल्ज़ाम बेबुनियाद हैं| पाकिस्तान ने जाधव पर राजनीतिक हेतु से प्रेरित होकर इल्ज़ाम लगाए हैं, ऐसा कहकर एरेस ने, जाधव के खिलाफ पाकिस्तान के पास सबूत नहीं हैं, ऐसी आलोचना की है| यही नहीं, बल्कि आतंकवाद के मसले पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी की आक्रामक प्रचारमुहिम का जवाब देने के लिए पाकिस्तान ने जाधव पर यह इल्ज़ाम लगाए हैं, ऐसा दावा ‘एलिसा एरेस’ ने किया है|

आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को घेरने के लिए जो कोशिश भारत कर रहा है, उसे नाक़ाम बनाने के लिए पाकिस्तान काफी मशक्कत कर रहा है| कुलभूषण यादव को फाँसी की सज़ा सुनाकर पाकिस्तान ने भारत को कडी भाषा में संदेश देने की कोशिश की है| जाधव का इस्तेमाल भारत के विरोध में ‘हुक़्म के इक्के’ के तौर पर पाकिस्तान की ओर से किया जायेगा, ऐसा ‘वुड्रो विल्सन सेंटर’ इस अभ्यासगुट के उपसंचालक ‘मायकल कुगलमन’ ने कहा| तभी जर्मनी के पाकिस्तान स्थित पूर्व राजदूत ने कहा है कि तालिबान ने कुलभूषण को ईरान के सीमावर्ती इलाके से अगवा किया था| ‘इस संदर्भ में मेरे पास सबूत हैं’ ऐसा जर्मनी के पूर्व राजदूत कहा था| इस वजह से, भारतसहित अमरीका और अन्य देश भी कुलभूषण जाधव की रिहाई के लिए पाकिस्तान पर दबाव लाने की तैयारी कर रहे हैं, ऐसा दिखाई दे रहा है| पाकिस्तानी मिडिया ने कुछ दिन पहले ही अपनी सरकार से कहा था कि पाकिस्तान को उसपर आनेवाले दबाव को सहन करने की तैयारी रखनी चाहिए|

Leave a Reply

Your email address will not be published.