ब्रिटन में टॉमी रॉबिन्सन के गिरफ्तारी के खिलाफ भव्य प्रदर्शन – नेदरलँड के आक्रामक नेता गीर्ट विल्डर्स शामिल

लंडन: ब्रिटन में इस्लामधर्मियों के खिलाफ आक्रामक भूमिका लेनेवाले कार्यकर्ता ‘टॉमी रॉबिन्सन’ के गिरफ्तारी को विरोध दर्शाने के लिए राजधानी लंदन में भव्य प्रदर्शन का आयोजन किया गया था| नेदरलँड के विरोधी पक्ष नेता गीर्ट विल्डर्स ने प्रदर्शन में शामिल होते हुए रॉबिन्सन को छोड देने की मॉंग की| साथ ही रॉबिन्सन और मेरे जैसे हजारो लोग यूरोप में होनेवाले लैंगिक अत्याचार, अपराधी गुट और शरिया कानून के खिलाफ आवाज उठाने का काम शुरु रखेंगे, ऐसी चेतावनी विल्डर्स ने इस समय दी|

पिछले महीनें में, ‘इंग्लिश डिफेन्स लीग’ के मुख्य रहें ‘टॉमी रॉबिन्सन’ को गिरफ्तार करते हुए १३ महीनों की कारावास की सजा दे दी गयी थी| इस गिरफ्तारी के खिलाफ ब्रिटन में काफी असंतोष की स्थिती है और रॉबिन्सन के समर्थकों ने ‘फ्री टॉमी रॉबिन्सन’ के नाम से आक्रामक अभियान शुरु किया है| इस अभियान को ब्रिटन समेत अन्य यूरोपीय देशों से काफी प्रतिसाद मिल रहा है| रॉबिन्सन को छोडने के लिए तैय्यार किये निवेदन को करीब छह लाख लोगों ने समर्थन दिया है|

टॉमी रॉबिन्सन, गिरफ्तारी, खिलाफ भव्य प्रदर्शन, गीर्ट विल्डर्स, शामिल, ब्रिटन, नेदरलँडइस पृष्ठभूमी पर शनिवार को ब्रिटन की राजधानी लंदन में ‘टॉमी रॉबिन्सन’ को छुडाने की मॉंग करते हुए भव्य प्रदर्शन का आयोजन किया गया| ब्रिटन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के निवासस्थान से नजदीक हुए इस प्रदर्शन में करीब २० हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे| नेदरलँड के दक्षिणी विचारधारा के आक्रमक नेता गीर्ट विल्डर्स की प्रदर्शन में हाजिरी ध्यान खींचनेवाली साबित हुई| सन २००९ में विल्डर्स पर ब्रिटन में प्रवेशबंदी लागू हुई थी| लेकिन उन्होंने उसके खिलाफ याचिका दायर करते हुए ब्रिटन में आने की अनुमती मिलाई थी|

पिछले महीनें ‘टॉमी रॉबिन्सन’ गिरफ्तार होने के बाद विल्डर्स ने, ब्रिटन अब सौदी अरेबिया के रास्ते आगे जा रहा है, ऐसे दाहक शब्दों में ब्रिटीश सरकार की आलोचना की थी| शनिवार को राजधानी ळंदन में हुए प्रदर्शन में उन्होंने फिर एक बार शरणार्थी और परधर्मियों की समस्या को अनदेखी करनेवाले यूरोपीय देशों को सत्ताधारियों को कडे शब्दों में फटकार लगायी|

‘टॉमी रॉबिन्सन ब्रिटन का स्वतंत्रता योद्धा है| अन्य लोग जो हिम्मत दिखा नही पार रहें वह हिम्मत उसने दिखायी है| उसके पार अपार साहस है| हमपर शासन कर रहें सत्तारुढ शासकों के पास यह हिम्मत नही है| शरणार्थियों की घूसपेट, खुली सरहदें और इस्लामीकरण के बदले में सत्ताधारियों ने हमें बेच डाला है| हमारी जन्मभूमी में ही हम पराये हो गये है|’ ऐसे आक्रामक शब्दों में विल्डर्स ने यूरोप के सत्ताधारी नेताओं की आलोचना की|

एक ‘टॉमी रॉबिन्सन’ को जेल में डाला तो उस कार्रवाई के खिलाफ हजारो लोग खडे होंगे और ब्रिटनसमेत नेदरलँड, जर्मनी और फ्रान्स के नेताओं को इसकी सही समझ होनी चाहिए, ऐसी चेतावनी भी विल्डर्स ने दी है| रॉबिन्सन के खिलाफ हुई कारवाई सौदी अरेबिया जैसी है, इसकी पुनरुक्ती करते हुए मेरे जैसे बहुत से लोग यूरोप में हो रहें गलत घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाने का कार्य शुरू रखेंगे, ऐसा दावा विल्डर्स ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.