‘इस्रो’ के ‘पीएसएलव्ही’ की ऐतिहासिक सफलता – ५० वें प्रक्षेपण के दौरान भारत के लिए ‘रिसॅट’ समेत ९ विदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष में पहुंचाया

श्रीहरिकोटा: अंतरिक्ष से धरती पर कडी नजर रखनेवाला भारत का रिसॅट२बीआर१उपग्रह इस्रोने बुधवार के सफलता के साथ प्रक्षेपित किया| पीएसएलव्ही राकेट के जरिए यह उपग्रह छोडा गया है| भारत के भरौसेमंद पीएसएलव्हीराकेट की यह ऐतिहासिक ५० वी उडान थी और इस दौरान इस्रो ने भारतीय उपग्रह के साथ अन्य देशों के ९ उपग्रह भी अंतरिक्ष में स्थापित किए|

भारत के राडार इमेजिंग सैटेलाईट(रिसॅट) इस उपग्रहों की श्रृंखला का रिसॅट२बीआर१उपग्रह बुधवार के दिन अंतरिक्ष में स्थापित किय गया| ‘रिसॅटकी श्रृंखला के तहेत २००८ से भारत ने कुल पांच उपग्रह अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किए थे| इन में से एक उपग्रह नाकाम हुआ है| पिछले महीने में ही इस्रो ने कार्टोसॅटश्रृंखला का हिस्सा होनेवाला कार्टोसॅटयह उपग्रह अंतरिक्ष में स्थापित किया था| इस उपग्रह पर लगाए गए उच्च श्रेणी के कैमेरे की वजह से यह उपग्रह धरती पर नजर रखने हेतू काफी उपयोगी साबित होगा| ‘रिसॅट२बीआर१यह उपग्रह अब धरती पर नजर रखने की भारत की क्षमता में बढोतरी कर रहा है|

वर्ष २००८ में मुंबई पर हुए आतंकी हमले के बाद रिसॅटके कार्यक्रम को गति प्रदान की गई थी| ‘रिसॅटसे पहले उससे भी शक्तिशाली रिसॅटउपग्रह सीमा पर नजर रखने के लिए अंतरिक्ष में स्थापित किया गया था| बुधवार के दिन छोडा गया रिसॅटउपग्रह इस श्रृंखला का सबसे प्रगत और ताकतवर उपग्रह है| यह उपग्रह लष्करी गश्त के साथ ही कृषी, वनक्षेत्र पर नजर रखने के साथ ही सर्वेक्षण एवं नैसर्गिक आपत्ती के दौरान काफी उपयोगी साबित हो सकेगा, यह दावा हो रहा है|

धरती से करीबन ५७६ किलोमीटर दूरी की कक्षा में रिसॅट२बीआर१उपग्रह स्थापित किया गया है, यह जानकारी इस्रो ने साझा की| इस उपग्रह के साथ ही इस्रायल, इटली, जापान और अमरिका के छोटे उपग्रह भी अंतरिक्ष में सफलता के साथ स्थापित किए|

इस्रो ने यह उपग्रह अंतरिक्ष में स्थापित करने के लिए पीएसएलव्हीसी४८राकेट का इस्तेमाल किया| ९० के दशक में इस्रो ने इस राकेट का इस्तेमाल शुरू किया था| शुरू में २ टन भार के उपग्रह इस राकेट के जरिए अंतरिक्ष में स्थापित किए गए| तभी से बुधवार के दिन हुई पीएसएलव्हीकी यह ऐतिहासिक ५० वीं उडान साबित हुई है| विक्रम साराभाई सेंटर के अध्यक्ष एस.सोमनाथ ने भी पीएसएलव्हीकी इस ऐतिहासिक सफलता रेखांकित की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.