चीन सरकार से संबंधित हैकर्स की तरफ से साइबर हमलों का खतरा – अमरिका के अंतर्गत रक्षा विभाग का ‘अलर्ट’

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंगटन/बीजिंग – चीनी सरकार से संबंधित हैकर्स का समूह ‘क्लाउडहोपर’ तकनीक क्षेत्र की कंपनियों पर साइबर हमले कर रहा है, यह बात सामने आई है और उनकी तरफ से ह्मोने वाले हमलों का खतरा कायम रहेगा, ऐसा ‘अलर्ट’ अमरिका की अंतर्गत सुरक्षा यंत्रणाओं ने जारी किया है। इस अलर्ट की वजह से चीन की तरफ से अमरिका पर होने वाले साइबर हमलों की पुष्टि हुई है और यह बात दोनों देशों के बीच का तनाव बढ़ने का कारण साबित होगा, ऐसा कहा जा रहा है।

अमरिका के अंतर्गत सुरक्षा विभाग ने चीन के साइबर हमलों के मामले पर स्वतंत्र अलर्ट जारी किया है।‘क्लाउडहोपर’ यह समूह साइबर जासूसी और चोरी के मामलों में शामिल है और अमरिका की बुद्धि संपदा पर हमले किए जा रहे हैं।इस गुट की तरफ से सूचना प्रद्योगिकी, ऊर्जा, उत्पादन, स्वास्थ्य और दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों को निशाना बनाया जा रहा है।इस गुट के साइबर हमलों का खतरा अभी भी कायम है।उसका मुकाबला करने के लिए सरकार और निजी क्षेत्र के सभी हिस्सेदार एक हो जाएं, ऐसा आवाहन किया जा रहा है’, इन शब्दों में अंतर्गत सुरक्षा विभाग के अधिकारी क्रिस्तोपर क्रेबस ने अलर्ट की जानकारी दी है।

अंतर्गाट्स सुरक्षा विभाग ने दिए हुए इस अलर्ट से पहले साइबर सुरक्षा क्षेत्र की कुछ कंपनियों ने भी चीन की तरफ से बढ़ रहे साइबर हमलों के बारे में चेतावनी दी थी।अमरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापर व्यापारयुद्ध की पृष्ठभूमि पर चीन की तरफ से होने वाले साइबर हमलों में बढ़ोत्तरी होने का दावा इन कंपनियों ने किया था।चीन की सत्ताधारी राजवट ने अमरिका की तरफ से होने वाले लगातार ख़ारिज हुए हैं और नए अलर्ट पर प्रतिक्रिया देने से भी इन्कार किया।

अमरिका के भूतपूर्व राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा के कार्यकाल में चीन की तरफ से होने वाले साइबर हमलों का मुद्दा अग्रणी आया था।उस समय चीन के साथ अनुबंध भी किया गया था।लेकिन उसके बाद भी चीन की तरफ से होने वाले साइबर हमलों में कसी भही तरह का फर्क नहीं पड़ा है, ऐसा नए अलर्ट बसे स्पष्ट हुआ है।अमरिका की विविध गुप्तचर यंत्रणाओं ने दिए हुए रिपोर्ट में रशिया, चीन और ईरान यह देश अमरिका पर साइबर हमले करने में अग्रणी हैं, ऐसी चेतावनी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.