रशिया के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष मेदवेदेव चीन दौरे पर

बीजिंग/मास्को – रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन बेलारूस के दौरे पर थे तभी पूर्व राष्ट्राध्यक्ष और सिक्युरिटी काउंसिल के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव चीन का दौरा कर रहे हैं। मेदवेदेव ने चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग से मुलाकात की और यूक्रेन युद्ध एवं द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की, यह जानकारी रशियन माध्यमों ने साझा की।

‘हमने इस दौरान रशिया और चीन की शासक पार्टी के सहयोग पर चर्चा की। साथ ही रशिया-चीन रणनीतिक भागीदारी, द्विपक्षीय संबंध, अर्थव्यवस्था और औद्योगिक उत्पादन के मुद्दे पर भी हमारी बातचीत हुई। इसके अलावा इस अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर बातचीत करते हुए हमारे बीच यूक्रेन संघर्ष पर भी बातचीत हुई’, ऐसी जानकारी रशियन नेता मेदवेदेव ने साझा की। यूक्रेन संघर्ष की पृष्ठभूमि पर रशिया ने चीन के साथ काफी सहयोग बढ़ाया है और राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्जेई लैवरोव के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता लगातार चीनी नेताओं के संपर्क में हैं। चीन ने रशिया को युद्ध संबंधी सहयोग दिया है, यह आरोप भी पश्चिमी देशों ने लगाए हैं।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.