अफगानिस्तान में चुनाव आयोजित कर सरकार स्थापन करें – ईरान के राष्ट्राध्यक्ष की माँग

iran-afghan-electionsतेहरान/बीजिंग – अफगानिस्तान में चुनाव आयोजित कर तालिबान जनता की इच्छा से सरकार स्थापन करें, ऐसा आवाहन ईरान के नवनियुक्त राष्ट्राध्यक्ष इब्राहिम रईसी ने किया। तालिबान को लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया मान्य नहीं है, ऐसा तालिबान ने घोषित किया था। साथ ही, तालिबान ने अफगानिस्तान के लिए ईरान जैसी राजनीतिक व्यवस्था लागू करने की तैयारी की है। ऐसी परिस्थिति में ईरान के राष्ट्राध्यक्ष ने तालिबान को दिया यह मशवरा गौरतलब साबित होता है।

अफगानिस्तान में जनता का समर्थन होनेवाली सरकार स्थापित हो और उसके लिए चुनाव आवश्यक हैं, ऐसा इरान के राष्ट्राध्यक्ष ने जताया। अफगानी जनता का समर्थन मिले बगैर ईरान तालिबान की हुकूमत को मान्यता नहीं देगा, ऐसे संकेत राष्ट्राध्यक्ष रईसी ने दिए हैं। उनकी यह भूमिका तालिबान के लिए और तालिबान के पीछे होनेवाले पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका साबित होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.