तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने सीरिया को करारा जवाब देने की धमकी दी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

अंकारा – ‘रशिया की मध्यस्थता से इदलिब में शुरू हुए युद्धविराम का सीरियन सेना ने उल्लंघन किया तो इसकी बडी किमत चुकानी होगी, ऐसी धमकी तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने दी है| सीरिया के संघर्ष में नाटो भी शामिल हो, यह निवेदन अमरिका ने कुछ घंटे पहले किया था| अमरिका के इस निवेदन के बाद आत्मविश्वास बढने पर तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने सीरिया की अस्साद हुकूमत को धमकाया दिख रहा है|

पीछले हफ्ते में रशिया ने पहल करके सीरिया के इदलिब प्रांत में युद्धविराम का ऐलान किया| अबतक यह युद्धविराम कामयाब होने का दावा रशिया कर रही है| पर, सीरियन सरकार से संबध रखनेवाले गुटों ने इदलिब के कुछ हिस्सों में युद्धविराम का उल्लंघन करना शुरू किया है, यह आरोप तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने किया है| साथ ही अस्साद हुकूमत को सामने रखकर तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने नई धमकी दी है

इदलिब में हुआ छोटा हमला भी युद्धविराम का उल्लंघन समझा जाएगा और इसपर तुर्की का जवाब प्राप्त होगा| तुर्की का यह जवाब काफी भीषण रहेगा, यह ऐलान एर्दोगन ने किया| इदलिब में स्थित अपने सैनिकों की सुरक्षा के लिए तुर्की किसी भी स्वरूप की कार्रवाई हाथ में लेगी, यह इशारा तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने दिया|

रशिया की मध्यस्थता से सीरिया के इदलिब प्रांत में युद्धविराम किया गया है, फिर भी तुर्की यह युद्धविराम ज्यादा समय तक रहने नही देगा, यह आरोप सीरियन सेना और माध्यमों ने किया था| पहले की तरह तुर्की ही इस युद्धविराम का उल्लंघन करेगा, यह बयान सीरियन सरकार ने किया है| एर्दोगन की नई धमकी से यह संकेत प्राप्त हो रहे है|

इसी बीच कुछ घंटे पहले अमरिका ने सीरिया के लिए नियुक्त किए हुए विशेषदूत जेम्स जेफ्री ने नाटो को सीरिया के मुद्दे पर निवेदन किया था| सीरिया के इदलिब में जारी हिंसा रोकने के लिए नाटो भी इस संघर्ष में उतरें, यह सुझाव अमरिका के विशेषदूत जेफ्री ने रखा था| इदलिब में हुए युद्धविराम का उल्लंघन हुआ तो नाटो तुरंत अनी सेना तैनात करें, यह मांग जेफ्री ने की थी|

चार दिन पहले तुर्की के साथ हुई बैठक में नाटो ने सीरिया के संघर्ष में हस्तक्षेप करने से इन्कार किया था| इस कारण सीरिया के संघर्ष में तुर्की कुछ अलथथलग होने की बात कही जा रही थी| पर अब अमरिका ने ही नाटो को सीरिया के संघर्ष में उतरने का निवेदन करने से तुर्की का उत्साह बढ रहा है, यही बात राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन की धमकी से व्यक्त हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.