इस्रायल के हमले में सीरिया की विमान विरोधी यंत्रणा तबाह

Third World Warजेरूसलम/दमास्कस: इस्राइली लष्कर ने सोमवार की रात जबरदस्त हमला करके सीरिया की विमानभेदी यंत्रणा उड़ाई है| इस हमले में सिरियन लष्कर के २ सैनिक ढेर हुए हैं| सिरियन लष्कर ने गोलान में गश्ती करनेवाले इस्राइल के विमानों पर गोलीबारी की थी| उसके प्रत्युत्तर में यह हमला करने की बात इस्राइली लष्करने कही है| पिछले १० दिनों में इस्राइल ने सीरिया पर किया यह तीसरा हमला है|

महीने भर पहले अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने गोलान को इस्राइल का सर्वभौम भूभाग घोषित किया था| इस घोषणा के साथ सीरिया, ईरान, हिजबुल्लाह से गोलान पर हमले करेंगे, यह आशंका इस्राइल ने व्यक्त की थी| उसके बाद इस्राइली लष्कर ने गोलान पहाड़ियों की सीमा में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई थी| सोमवार की सुबह इस्राइल के लड़ाकू विमान गोलान भाग में गश्ती करते समय सीरिया के कुनित्रा सीमा के पास इस्राइली विमानों पर गोलीबारी हुई| तथा इस्राइली लष्कर के वाहनों का इस हमले में नुकसान होने की जानकारी इस्राइली लष्कर ने दी है|

उसके बाद कुनित्रा सीमा के पास सीरिया की सुरक्षा चौकी पर इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने हमले किए| इस हमले में सिरियन लष्कर की विमानभेदी यंत्रणा तबाह करने में सफलता मिलने की बात इस्राइली लष्कर ने घोषित की है| इस्राइल के हमले में अपने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ दो लोगों की जान गई है, ऐसा सिरियन लष्कर ने माना है|

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने सिरियन लष्कर को चेतावनी दी है| इस्राइल की धारणा अत्यंत सुस्पष्ट है| हम कोई भी हमले सहन नहीं करेंगे| कुछ समय पहले सिरियन लष्करने इस्राइली विमान पर हमला करने का प्रयत्न किया था| पर इस हमले में वह सफल नहीं हो सके थे| ऐसे प्रत्येक हमले को इस्राइल जोरदार प्रत्युत्तर देगा, इन शब्दों में प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने सीरिया को कड़े बोल सुनाएं हैं|

इस महीने की शुरुआत में ही इस्राइल ने दो बार सिरियन राजधानी दमास्कस के पास हवाई हमले किए थे| तथा हफ्ते भर पहले इस्राइल के विमानों ने सिरियन हवाई अड्डे को लेकर हमला करने का आरोप सिरियन लष्कर एवं सरकारी अखबार ने किया था| इससे भी व्यतिरिक्त ४ दिनों पहले इस्राइल ने ऐसी ही कार्रवाई करने की बात सिरियन लष्कर ने कही है|

सिरियन लष्कर के इस आरोप पर इस्राइल ने प्रतिक्रिया नहीं दी है| पर सोमवार की रात किए हमले के बारे में इस्राइली लष्कर ने प्रतिक्रिया दी है| दौरान सीरिया में अस्थिरता का फायदा लेते हुए गोलान सीमा के पास छुपकर बैठे हुए ईरान और ईरान संबंधित आतंकवादी संगठन इस्राइल पर हमलें करेंगे, ऐसा इस्राइल का कहना है| इन हमलों को इस्राइल का उत्तर देगा और ऐसे हमलों से बचने के लिए इस्राइल इस आतंकवादी संगठन को लक्ष्य करेगा, ऐसी घोषणा भी इस्राइल के लष्करी अधिकारी ने की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.