इटली के बाद डेन्मार्क में भी ‘लॉकडाउन’ का ऐलान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

कोपनहेगन – ‘कोरोना व्हायरसकी महामारी रोकने के लिए कुछ दिन पहले यूरोप में इटली ने पुरा देशलॉकडाउनकरने का ऐलान किया था| इसी नक्शे कदम पर डेन्मार्क ने भी गुरूवार से देश की सभी शिक्षा संस्था और अहम उपक्रम बंद रखने का निर्णय करके नागरिकों की गतिविधियों पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया| यूरोप में कोरोना व्हायरस के ६०० से भी अधिक मरीज देखें जानेवाला डेन्मार्क दुसरां देश बना है

डेन्मार्क के प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिकसन ने दो हफ्तों के लिएलॉकडाउनका ऐलान किया| इस निर्णय का बडा असर होगा, यह एहसास है, फिर भी इसका विकल्प और भी बुरा है, इन शब्दों में प्रधानमंत्री नेलॉकडाउनका समर्थन किया| ‘लॉकडाउनके तहेत सार्वजनिक कार्यक्रम एवं समारोह पर पाबंदी लगाई गई है और नीजि क्षेत्र के कर्मचारियों कोवर्क फ्रॉम होमके आदेश दिए गए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.