ब्रिटेन समेत यूरोप में की कार्रवाई में १३ करोड युरो के नशीले पदार्थ बरामद

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

लंदन/ब्रुसेल्स – ब्रिटेन समेत १५ यूरोपिय देशों ने नशीले पदार्थों के व्यापार के विरोध में की हुई आक्रामक कार्रवाई में करीबन १३ करोड युरो किमत के अमली पदार्थ बरामद किए| इस कार्रवाई के दौरान ४०० से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और यूरोप में नशीले पदार्थों के व्यापार को दिया गया यह सबसे बडा झटका होने की बात कही जा रही है| इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई यह दुसरी बडी कार्रवाई है| इससे पहले अप्रैल महीने में अमरिका, लैटिन अमरिका और यूरोपिय देशों ने छेडी मुहीम के तहेत तीन अरब डॉलर्स से भी अधिक मुल्य के नशीले पदार्थ बरामद किए गए थे|

यूरोपिय देशों की न्याय और व्यवस्था रखनेवाली संयुक्त यंत्रणा के तौर पर जानी जा रही ‘यूरोपोल’ ने शुक्रवार के दिन स्वतंत्र निवेदन जारी करके नशीले पदार्थों के विरोध में की गई इस व्यापक कार्रवाई की जानकारी दी| ‘जॉईंट एक्शन डेज २०१९’ इस खास मुहीम के तहेत यह कार्रवाई की गई है और इसमें १६ सदस्य देशों की यंत्रणा शामिल हुई थी| ‘पोलिश सेंट्रल ब्युरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन’ के नेतृत्व मैें की गई इस कार्रवाई में करीबन ३७ हजार पुलिस शामिल हुए थे, यह जानकारी ‘यूरोपोल’ ने दी| नशीले पदार्थों के विरोध में पूरे यूरोप में हुई यह सबसे बडी कार्रवाई होने की बात भी ‘यूरोपोल’ने स्पष्ट की|

सितंबर महीने में करीबन छह दिन तक चली इस कार्रवाई में करीबन नौ करोड यूरो किमत के नशीले पदार्थ बरामद किए गए| इसमें १.३ टन कोकेन, २२ किलो हशिश, १ हजार किलों से अधिक गांजा, छह किलो ‘एमडीएमए’ और १०.६ किलो ‘एम्फेटैमाईन्स’ का समावेश है| ‘एम्फेटैमाईन्स’ तैयार करने के लिए इस्तेमाल होनेवाले ११ टन का सामान भी बरामद करने की जानकारी ‘यूरोपोल’ ने दी| यूरोप में शुरू इस कार्रवाई के तहेत नशीले पदार्थों के व्यापार को दिया गया यह सबसे बडा झटका है, इन शब्दों में इस कार्रवाई की अहमियत दर्ज की गई है|

‘यूरोपोल’ ने १६ यूरोपिय देशों में कार्रवाई करते समय ब्रिटेन में भी नशीले पदार्थों के विरोध में कार्रवाई करने की जानकारी सामने आयी है| ब्रिटिश माध्यमों ने दी जानकारी के अनुसार करीब ५० टन कोकेन, हेरॉईन और हशिश बरामद किया गया है और १३ लोगों की गिरफ्तारी हुई है| सब्जी और फलों के रसों की यातायात करनेवाले ट्रक्स का इस्तेमाल करके यह नशीले पदार्थ एक जगह से दुसरी जगह पहुंचाए जा रहे थे, यह बात इस कार्रवाई से स्पष्ट हुई|

ब्रिटेन में हुई इस कार्रवाई के अंतर्गत होलंड से भी कुछ संदिग्ध अपराधियों को हिरासत में लिया गया है| होलंड और ब्रिटेन में बनाई कंपनियों का इस्तेमाल करके नशीले पदार्थों की यातायात होने के मामले में यह गिरफ्तारी होने की बात कही जा रही है| ब्रिटेन में की गई कार्रवाई में बरामद किए नशीले पदार्थों की किमत चार करोड यूरो से भी अधिक है| यूरोप में हुए इस बडी कार्रवाई के पीछे अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की पहल से शुरू की गई मुहीम कारण होने की बात कही जा रही है|

पिछले वर्ष सितंबर महीने में संयुक्त राष्ट्रसंघ की आमसभा से पहले ट्रम्प ने नशीले पदार्थों के व्यापार के विरोध में दुनिया भर के सभी देशों की एकता हो, यह निवेदन किया था| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के आदेश पर अफगानिस्तान में तालिबान के विरोध में शुरू मुहीम में अफू की खेती एवं उसके बडे कारखाने तबाह करने की जानकारी भी सामने आयी थी| फिलिपाईन्स के राष्ट्राध्यक्ष रॉड्रिगो दुअर्ते ने शुरू किया ‘वॉर ऑन ड्रग्ज्’ दुनिया भर में आलोचना का विषय साबित हुआ था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.