तुर्की की सेना सीरिया के शहरों में दाखिल – अमरिकी सैनिकों पर भी किए तुर्की ने हमलें

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

एक्चकाले – शनिवार की सुबह तुर्की की सेना ने सीरिया के क्षेत्र में घुंसकर ‘रास अल आईन प्रांत का कुछ हिस्सा कब्जे में किया| कुछ दिन पहले ही अमरिका ने इस क्षेत्र से अपनी सेना हटाई थी| इस वापसी का तुर्की पूरा लाभ उठा रहा है, यह बात दिखाई देने लगी है| इसके अलावा कुर्दों पर तुर्की से हो रहे हमलों का झटका अमरिकी सैनिकों को भी लगा है| अमरिका के रक्षा मुख्यालय ‘पेंटॅगॉन’ ने यह जानकारी दी| लेकिन, तुर्की ने इस विषय पर जल्दबाजी में खुलासा किया है और अपने हमलों का लक्ष्य कुर्द आतंकी है, यह दावा भी किया है|

बुधवार से तुर्की ने अपनी सीमा से सटे सीरिया के क्षेत्र में बसें कुर्दों पर जोरदार हमलें किए थे| सीरिया के इस हिस्से में बसें कुर्दों से अपनी एकता को खतरा होने का दावा करके तुर्की ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था| इस जगह पर बफर झोन बनाने की तैयारी हम कर रहें है, यह तुर्की का कहना है| लेकिन, इस कार्रवाई की वजह से एक ही समय पर तुर्की ने कई देशों को चिंतित किया है| फिलहाल तुर्की से अच्छे संबंध रखनेवाले रशिया और ईरान यह देश भी इस कार्रवाई से बेचैन हुए है| वही तुकी यह कार्रवाई कर रहा था तभी अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने सीरिया के इस हिस्से में तैनात अपनी सेना हटाने का ऐलान किया|

तुर्की की सेना ने कुर्दों के रियासी क्षेत्र पर भीषण हमलें करने के बाद शनिवार के दिन तुर्की की सेना ने सीरिया के रास अल आईन पर कब्जा किया| तुर्की की इस कार्रवाई की वजह से एक लाख लोग विस्थापित हुए है और इन हमलों में मारे गए लोगों की संख्या काफी तादाद में बढने की बात कही जा रही है| सोशल मीडिया पर तुर्की के इन हमलों के भयंकर परिणाम दिखानेवाले वीडियोज् प्रसिद्ध हुए है| तुर्की हमारे बच्चों को मार रहा है, ऐसे में अपना घर छोडकर हम कहा जाए, यह सवाल कुर्द महीला पुछ रही है|

ऐसे में तुर्की ने कुर्दों को जान बचानी है तो यहां से निकल जाए, यह इशारा ही दिया है| रास अल आईन पर कब्जा करके तुर्की ने सीरिया के इस क्षेत्र के कुर्दों को पूरब एवं पश्‍चिमी हिस्से में बांट दिया है| इस कारण कुर्दों को तुर्की का एकता के साथ प्रतिकार करना कठिन हुआ होगा, ऐसा पश्‍चिमी माध्यमों का कहना है| तुर्की की सेना में अरबों का समावेश था, यह जानकारी भी पाश्‍चिमी माध्यमों ने दी है|

अगले दिनों में तुर्की यहां से ७५ किलोमीटर दूरी पर होनेवाले तेल अबायद पर कब्जा करेगा, यह दावा भी हो रहा है| तुर्की ने कुर्दों पर कार्रवाई शुरू की थी तभी अमरिका के विशेष दल पर भी तुर्की की सेना ने हमला करने का वृत्त है| अमरिकी सेना के इस दल ने तुर्की की सेना से संपर्क बनाने के बाद भी यह हमला हुआ है, यह कहा जा रहा है| अमरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटॅगॉन ने तुर्की के इस हमले की जानकारी दी| इसके बाद तुर्की के रक्षामंत्री हुलुसी अकार ने अमरिकी सेना पर तुर्की ने?एक भी गोली नहीं दागी है, यह खुलासा किया| अमरिकी सैनिक नही, बल्कि कुर्द आतंकी हमारे निषाने पर होने की बात तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने कही है|

इसी बीच अमरिका ने तुर्की को सीरिया में कुर्दों पर हमला करने की अनुमति नही दी है, ऐसा इशारा अमरिकी विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने हाल ही में दिया था| तुर्की ने सीरियन कुर्दों पर हमलें करते समय मर्यादा लांघ दी तो तुर्की की अर्थव्यवस्था तबाह की जाएगी, यह इशारा अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने दिया था| साथ ही उन्होंने तुर्की और कुर्दों के बीच मध्यस्थता करने की तैयारी भी दिखाई थी| लेकिन, अब राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प तुर्की को सबक सिखाने के लिए कडे प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे है, ऐसी खबरें प्रसिद्ध हुई है|

रशिया भी तुर्की ने सीरिया में की इस कार्रवाई से स्पष्ट तौर पर नाराजगी व्यक्त कर रही है| इस कार्रवाई पर गौर करें, ऐसा रशियन राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन को सुनाया था| अब राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने सीरिया के इच्छा के विरोध में किसी भी देश ने इस देश में अपनी सेना तैनात नही करनी चाहिए, यह मांग की है| ईरान ने भी तुर्की की कार्रवाई को विरोध किया है और अपनी सीमा पर युद्धाभ्यास शुरू किया है| यूरोपिय देशों ने भी तुर्की पर कडे प्रतिबंध लगाने की तैयारी शुरू की है और नेदरलैंड ने तुर्की को हथियार प्रदान करना बंद किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.