ब्रिटेन के ईंधन टैंकर पर कब्जा करने के लिए ईरान की कोशिश – ब्रिटेन ने रखा आरोप ईरान ने ठुकराया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदुबई/लंदन – ब्रिटेन का जहाज पर कब्जा करने की धमकी पर अमल करने की कोशिश ईरान ने की है, यह आरोप ब्रिटेन ने रखा है| ईरान की गश्ती पोत ने पर्शियन खाडी से ब्रिटेन का ईंधन टैंकर ईरान की सीमा में लेकर जाने का षडयंत्र किया था| लेकिन, ब्रिटेन की विध्वंसक ने समय पर कार्रवाई करने से ईरान की सेना को पीछे हटना पडा, यह जानकारी ब्रिटेन ने दी है| ईरान के गश्ती पोत की इस हरकत का व्हिडिओ होने का दावा अमरिका ने किया है|

पिछले हफ्ते में ब्रिटीश नौसेना ने जिब्राल्टर की खाडी में कार्रवाई करके ईरान का ईंधन टैंकर जब्त किया था| ईरान सीरिया के लिए ईंधन की आपुर्ति कर रहा है, यह आरोप रखकर ब्रिटेन के मरिन्स दल ने इस ईंधन टैंकर पर कार्रवाई की थी| ब्रिटेन की इस कार्रवाई का बदला लेने की धमकी ईरान ने दी थी| ब्रिटेन ने अपने टैंकर को रिहा नही किया तो आगे से पर्शियन खाडी से सफर कर रहे ब्रिटेन के टैंकर और व्यापारी जहाजों पर कार्रवाई करने की धमकी ईरान ने दी थी|

इस धमकी की पृष्ठभूमि पर ब्रिटेन ने पहले पर्शियन खाडी में तैनात अपने विध्वंसक और मरिन्स दल को सतर्क रहने के आदेश दिए थे| बुधवार के दिन देर से पर्शियन खाडी से ईंधन की यातायात कर रहा ‘ब्रिटिश हेरिटेज’ जहाज को ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् की तैनाती होनेवाले पांच पोतों ने रोककर इस जहाज को मार्ग में बदलाव करके ईरान की सीमा में जाने की सूचना की|

ईरान की इस हरकत का व्हिडिओ अमरिका के विमान ने बनाया है, यह जानकारी सामने आ रही है| इसी बीच कुछ ही दूरी पर मौजूद ब्रिटेन की ‘एचएमएस मॉंटोस’ इस विध्वंसक ने अपनी गन्स ईरान की गश्तीपोतों की दिशा में तान रखी थी और उन्हें अपने जहाज के मार्ग से दूर हटने की चेतावनी भी दी| इसके बाद ईरान की गश्ती पोत दूर हटी और ईरान की साजिश नाकाम हुई, यह जानकारी ब्रिटेन सरकार ने दी है|

ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् ने यह आरोप ठुकराया है| ब्रिटेन या अन्य देशों के ईंधन टैंकर पर कब्जा करने के आदेश प्राप्त हुए होते तो, इस काम में हम देरी नही करते, यह दावा रिव्होल्युशनरी गार्डस् ने किया| ब्रिटेन की सरकार और अमरिकी समाचार चैनल ने प्रसिद्ध की हुई जानकारी जैसा कुछ हुआ ही नही है, ऐसा ईरान ने कहा है| लेकिन, ईरान अपना ईंधन टैंकर जब्त करनेवाले ब्रिटेन को सबक सिखाने के लिए उत्सुक होने के स्पष्ट संकेत प्राप्त हो रहे है| इस वजह से ब्रिटेन का ईंधन टैंकर जब्त करने के लिए रिव्होल्युशनरी गार्डस् ने यह हरकत की होगी, यह कडी संभावना सामने आ रही है|

अगले दिनों में ईरान ने ऐसी हरकत की तो उसे ब्रिटेन के साथ अमरिका और मित्रदेश करारा जवाब देंगे, यह बात भी स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रही है|

ईरान का ‘ऑइल टैंकर’ पर इजिप्ट ने कब्जा किया

कैरो – ब्रिटेन, सौदी अरब और अब इजिप्ट ने ईरान के ईंधन टैंकर पर कार्रवाई की है| सुएझ कनाल से सफर कर रहा ईरान का जहाज जासुसी कर रहा है, यह आरोप करके इजिप्ट ने ईरान का टैंकर जब्त किया है| साथ ही इस टैंकर पर मौजुद कर्मचारियों को भी सजा सुनाई है| अपने टैंकर पर हुए इस कार्रवाई पर ईरान ने कडे शब्दों में निषेध जताया है|

पिछले सप्ताह में जिब्राल्टर की खाडी में ब्रिटेन की नौसेना ने सीरिया की दिशा में जा रहा ईरान का टैंकर जब्त किया था| इसके बाद कुछ ही घंटों में इजिप्ट ने कार्रवाई करके ईरान का ईंधन टैंकर कब्जे में किया| साथ ही इस टैंकर पर मौजुद छह कर्मचारियों को गिरफ्त में लिया है और हर एक को १५ से २५ वर्ष कैद की सजा दी गई है| साथ ही इन सभीयों के मोबाईल, कप्युटर भी जब्त किए गए है| इसके अलावा हर एक को ३० हजार डॉलर्स का जुर्माना लगाया गया है|

इजिप्ट की इस कार्रवाई पर ईरान से कडी प्रतिक्रिया आने की उम्मीद है| इससे पहले यहां के समुद्री क्षेत्र में सौदी ने भी अपने जहाज पर कब्जा किया है, यह आरोप ईरान ने रखा था| लेकिन, सौदी अरब ने ईरान का आरोप ठुकराया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.