अमरीका में ड्रोन हमलों को रोकने के लिए ‘सीआईए’ को अधिकार देने की योजना

us-drone-attacks-cia-1वॉशिंग्टन – अमरीका में पिछले कुछ सालों में ड्रोन्स का इस्तेमाल बढ़ा है और इससे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा भी हो सकता है, ऐसा दावा बायडेन प्रशासन ने किया है| इस पृष्ठभूमि पर ड्रोन हमले रोकने के लिए बायडेन प्रशासन ने नई योजना का ऐलान किया| इसके अनुसार अमरीका में ड्रोन हमला रोकने के लिए गुप्तचर यंत्रणा ‘सीआईए’ को भी अधिकार देने का समावेश है| ‘सीआईए’ के अलावा विदेश विभाग, रक्षा विभाग एवं ‘नासा’ को भी ड्रोन विरोधी कार्रवाई करने की अनुमति दी जाएगी|

पिछले दशक से अमरीका में ड्रोन्स का इस्तेमाल काफी मात्रा में बढ़ा है| ‘फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन’ की जानकारी के अनुसार अमरीका में फिलहाल ८.५ लाख से अधिक ड्रोन्स सक्रिय हैं| इनमें से ३ लाख से अधिक ड्रोन्स कारोबारी कारणों के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं| इनमें फिल्मिंग, सामान की यातायात, अनुसंधान का इस्तेमाल है| ड्रोन्स का बढ़ता इस्तेमाल अमरिकी समाज के रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन चुका है, फिर भी दूसरी ओर ड्रोन्स राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे हैं, यह दावा ‘वाईट हाऊस’ ने किया है|

us-drone-attacks-cia-2कई घातक एवं अपराधिक गुट ड्रोन्स का इस्तेमाल बढ़ा रहे हैं, इस पर ध्यान आकर्षित करके इसे रोकने के लिए बायडेन प्रशासन ने नई योजना बनाई है| ‘डोमेस्टिक काऊंटर अनमैन्ड् एयरक्राफ्ट सिस्टम्स नैशनल ऐक्शन प्लैन’ इस योजना का नाम है| इस योजना में आठ सिफारिशे हैं| इसमें गुप्तचर यंत्रणा ‘सीआईए’ के साथ नासा, विदेश विभाग, रक्षा विभाग को भी ड्रोन्स का मुकाबला करने के अधिकार देने के संकेत हैं| इसके लिए अमरिकी संसद में नया विधेयक पेश किया जाएगा, यह ऐलान बायडेन प्रशासन ने किया है|

इससे पहले संसद में पेश किए गए विधेयक में ‘डिपार्टमेंट ऑफ होमलैण्ड सिक्युरिटी’ और न्याय विभाग को ड्रोन्स विरोधी कार्रवाई करने के अधिकार प्रदान किए गए थे| लेकिन, अब अन्य यंत्रणाओं को भी इसमें शामिल करने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं| इनमें गुप्तचर यंत्रणा ‘सीआईए’ का समावेश ध्यान आकर्षित कर रहा है| अब तक ‘सीआईए’ का इस्तेमाल विदेशी संस्था, नागरिक और जासूसों पर नज़र रखने के लिए एवं विदेश में अभियान चलाने के लिए किया जाता था| लेकिन, बायडेन प्रशासन की योजना की वजह से अब ‘सीआईए’ को अमरिकी नागरिक, गुट और यंत्रणाओं के खिलाफ भी कार्रवाई करने के अधिकार प्राप्त हो सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.